Truecaller Fraud Insurance: ट्रूकॉलर ने बीते गुरुवार को अपने यूजर्स के लिए एक बहतरीन Facility पेश की है। कंपनी ने मोबाइल धोखाधड़ी से यूजर्स की सुरक्षा के लिए एक इंश्योरेंस योजना की घोषणा की। इसे ट्रूकॉलर धोखाधड़ी बीमा कहा जा रहा है जो Android और iOS दोनों पर ऐप के पेड सब्सक्राइबर्स को दी जा रही है। चलिए इसके बारे में हम इस पोस्ट में जानते हैं।
आजकल ऑनलाइन होने वाले Fraud में मोबाइल फोन का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है, आमतौर पर ठग लोगों को कॉल और मैसेज के माध्यम से अपना शिकार बना लेते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए स्वीट्स कंपनी ट्रूकॉलर ने गुरुवार को अपनी यूजर्स को मोबाइल धोखाधड़ी से बचने के लिए ट्रूकॉलर Fraud इंश्योरेंस नाम का एक प्लान लॉन्च किया है।
HIGHLIGHTS
- मोबाइल धोखाधड़ी से सिक्योरिटी के लिए ट्रूकॉलर लाया इश्योरेंस का आप्शन
- Truecaller Fraud इंश्योरेस iOS और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए पेश किया जाता है।
- Financial loss के लिए यूजर को 10,000 रुपये तक का कवरेज मिल सकता है।
Growup India, हनुमानगढ़। Truecaller Fraud इंश्योरेस के साथ Truecaller ने गुरुवार को अपने भारती यूजर्स के लिए एक new security layer ऐड की है। यह एक subscription बेस्ड योजना है।
फिलहाल ये Facility भारत में केवल एंड्रॉयड और iOS पर अवेलेबल है और आने वाले टाइम में इसे और expand किया जाएगा। यह पहल Truecaller के AI कॉल स्कैनर फीचर के हाल ही में रोल आउट के साथ आई है, जो AI voice scam का मुकाबला करता है। कंपनी ने इस financial security को देने के लिए एक प्रमुख भारतीय इंश्योरेस प्रोवाइडर एचडीएफसी एर्गो के साथ पार्टनरशिप की है।
क्या है ‘Truecaller Fraud इंश्योरेंस’ प्लान
इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को कुल 1,000 रुपये का बीमा कवर देगी। यह धोखाधड़ी कवरेज ऐप के भीतर इंटीग्रेटेड है और यूजर्स इसे चुनने के बाद active कर सकेंगे। हालांकि कंपनी ने उन circumstances या डाक्यूमेंट के के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं किया है, जिसके आधार पर insurance cover के लिए यूजर्स दावा कर सकते हैं। यह प्लान फिलहाल केवल भारत में ही अवेलेबल है और बाद में इसे अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।
प्रीमियम यूजर्स को मिलेगी सुविधा
- ट्रूकॉलर ने एक प्रेस रिलीज के जरिए लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा कि ट्रूकॉलर धोखाधड़ी बीमा शुरू में भारत में हमारे प्रीमियम कस्टमर्स को iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए पेश किया जाता है।
- इस योजना का उद्देश्य यूजर के लिए ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रयासों के खिलाफ सुरक्षा को और मजबूत बनाना है।
पार्टनरशिप और कवरेज डिटेल
- ट्रूकॉलर का यह बीमा प्रोग्राम HDFC Ergo के साथ मिलकर ही संभव हुआ है, जो HDFC और ERGO International के बीच का एक जॉइन वेंचर के रूप में कार्य करता है।
- मोबाइल स्कैन से होने वाले नुकसान के लिए यूजर्स को ₹10000 तक का कवरेज इस योजना से पा सकते हैं, यह बीमा ट्रूकॉलर एप में आसानी से इंटीग्रेटेड हो जाता है। जिससे ऑप्ट इन करने पर इसे आसानी से एक्टिव भी किया जा सकता है।
- फिलहाल में यह डिटेल सामने नहीं आई है, कि आपको इंश्योरेंस के लिए दावा करने के लिए किन चीजों का की जरूरत पड़ने वाली है।
यह भी पढ़ें – Gramin Balika Yojana: लड़कियों को प्रति महीना राज्य सरकार दे रही है 500 रूपए, जाने किसको मिलेंगा लाभ!
एलिजिबिलिटी और अवेलिबिलिटी
- Truecaller Fraud इंश्योरेंस सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल नहीं है। ये अभी केवल premium customers तक सीमित है, जिसमें विशेष रूप से सलाना योजना वाले Customer शामिल है।
- non annual premium plan वाले सभी यूजर्स को बीमा को एक्सेस करने के लिए अपग्रेड ऑप्शन भी दिया जाएगा। इसके अलावा कुछ प्रीमियम योजना धारकों को इसमें निशुल्क कवरेज भी मिलेगा।
यूजर्स की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- ऋषित झुनझुनवाला
Truecaller भारत के Chief Product Officer और एमडी ऋषित झुनझुनवाला ने कहा, “हम यूजर्स की Security और विश्वास के प्रति अपनी commitment के हिस्से के रूप में इस बीमा पेशकश को लॉन्च करते हुए रोमांचित हैं। डिजिटल धोखाधड़ी के खिलाफ इस ऐप से हम हमारे समुदाय की सुरक्षा के प्रति संपूर्णता को मजबूत कर सकते हैं और आपको मानसिक शांति भी दे सकते हैं।