Mobile Phone Launch in July 2024: जुलाई के महीने में भारतीय बाजार में तगड़े प्रोसेसर और बहतरीन बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है। जुलाई के महीने 21 से ज्यादा स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है तो कुछ दिन का और वेट कर ले वरना पछतायेंगे की थोडा और रुक जाता तो। तो चलिए जाने अपकमिंग फोन्स के बारे…
Mobile Phone Launch in July 2024
1. Lava Blaze X
Estimated Price : 14,999
जुलाई के महीने में भारत में लोकप्रिय मोबाइल कंपनी Lava लो बजट में अपना स्मार्टफोन Lava Blaze X लॉन्च करने वाली है। इस फोन के नाम से लेकर किसी भी तरह से Conform नही है क्योकि नाम में बदलाव भी किया जा सकता है लेकिन ‘X’ तो fixed है।
2. iQOO Z9 Lite
Estimated Price : 10,499
यह भी एक बजट फ्रेंडली फोन होने वाला है जो जुलाई में भारत में लॉन्च होगा। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट तथा 6GB RAM दी जा सकती है। मोबाइल में 6.56 इंच की 90Hz Display, 50 MP डुअल रियर कैमरा तथा 5,000mAh बैटरी जैसी Specifications दी जा सकती है। iQOO Z9 Lite इस महीने लॉन्च होने वाले सबसे सस्ते 5G फोन्स की लिस्ट में टॉप पर रहने वाला है।
3. Moto Razr 50 Ultra
Estimated Price : 75,000
जुलाई के महीने में फोल्डेबल की शुरुआत करेगा Motorola. कंपनी 4 जुलाई को Moto Razr 50 Ultra भारतीय बाजार में उतार देगी। इस फोन में 6.9 Inch की एक Screen तथा 4 Inch की दूसरी Screen दी जाएगी। यह स्टाइलिश स्मार्टफोन प्रोसेसिंग में भी पावरफुल होगा तथा Snapdragon 8S Gen 3 चिपसेट पर रन करेगा। इसमें 12GB RAM, 50MP बैक कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह फोल्डेबल Motorola वायरलेस चार्जिंग Technique भी सपोर्ट करेगा।
4. CMF Phone 1
Estimated Price : 17,000
Nothing का Sub-brand CMF अपना पहला स्मार्टफोन लेकर आ रहा है जो की 8 जुलाई को लॉन्च होगा। इसे CMF Phone 1 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा जो मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट पर रन करेगा। इस फोन में 6.7 Inch की Amoled Screen दी जाएगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 2000nits ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी। mid budget में आने वाले इस स्मार्टफोन में 8GB तक RAM, 16 MP फ्रंट कैमरा, 50 MP बैक कैमरा तथा 5,000mAh बैटरी मिल सकती है।
5. Redmi 13 5G
Estimated Price : 12,999
Redmi कम्पनी ने अपने फैंस को खुश करने के लिए एक गिफ्ट तैयार किया है। जो की Redmi 13 5G फोन है जो 9 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। एंड्रॉयड 14 बेस्ड हाइपरओएस के साथ यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट पर काम करेगा। Photography के लिए इसमें 108 MP डुअल रियर कैमरा तथा 13 MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। वहीं power backup के लिए Redmi 13 5G फोन में 33 watt फास्ट चार्जिंग तथा 5,030mAh बैटरी देखने को मिलेगी।
6. Samsung Galaxy Z Fold 6
Estimated Price : 1,25,000
Samsung कंपनी द्वारा लॉन्च किए जाने वाले सबसे महंगे में से एक है Galaxy Z Fold 6. इस बार भी Galaxy Z Fold6 नए रिकॉर्ड बनाने वाला है। 10 जुलाई को कंपनी बड़े global event के मंच से इसे बाजार में उतारेगी। Qualcomm के सबसे ताकतवर Chipset पर चलने वाले इस Mobile में Galaxy AI भी देखने को मिलेगा। इस फोने में फोल्ड मैकेनिज्म पहले से भी और ज्यादा बेहतर होने वाला है और एडवांस फीचर्स मिलेंगे।
7. Samsung Galaxy Z Flip 6
Estimated Price : 79,499
Samsung एक और फोन भी जुलाई में लॉन्च होगा, जो की फ्लिप फोन होने वाला है जो Samsung Galaxy Z Flip 6 है। यह मोबाइल भी स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिपसेट पर काम करेगा। इसमें 12GB RAM दी सकती है तथा इस बार selfie camera भी पहले से अधिक ताकतवर बनाया जा सकता है। Samsung के इस फोने में Galaxy AI भी दिया जाएगा।
8. Oppo Reno 12 Pro
Estimated Price : 40,000
चीन में लॉन्च होने के बाद अब oppo reno 12 सीरीज भारतीय बाजार में दस्तक दे रही है। 12 जुलाई को इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। Reno 12 Pro सीरीज का बड़ा मॉडल होगा जिसमें Mediatek dimension 7300 energy चिपसेट पर रन करेगा। इसमें 50 MP सेल्फी कैमरा के साथ back panel पर भी 50 MP के 2 sensor दिए जा सकते हैं।
9. Oppo Reno 12
Estimated Price : 30,000
Oppo Reno 12, भारतीय बाजार में 12 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। यह mid budget स्मार्टफोन होगा जो मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी चिपसेट के साथ आ सकता है। इसमें 12GB RAM, 6.7 इंच OLED Display, 50MP सोनी LYT ट्रिपल रियर कैमरा तथा 32MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। बड़ी 5000mAh बैटरी से साथ ही Oppo Reno 12 फोन में 80 watt सुपरवूक फास्ट चार्जिंग Technique भी दी जा सकती है।
10. OnePlus Nord 4
Estimated Price : 28,999
OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन भी भारतीय बाजार में जुलाई में लॉन्च हो सकता है। बात चल रही है कि 14 जुलाई को OnePlus Nord 4 वैश्विक बाजार में पेश किया जा सकता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है। OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट तथा In-Display फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करने वाली 1.5K Display, 50MP ओआईएस रियर कैमरा तथा 16MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं power backup के लिए इसमें 5,500mAh बैटरी मिल सकती है।