Tvs कि इस बाइक ने कर दी होंडा और हार्ले जैसी बाइकों की छुट्टी, पावरफुल इंजन 

By Ajay barman

Published on:

Tvs Apache RTR 310

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Tvs Apache RTR 310 : अगर आप भी 2024 में एक नई बाइक लेने की सोच रहे हैं तो टीवीएस की यह बाइक जो आपके लिए सही रहने वाली है। शानदार लुक के साथ-साथ में यह बाइक बड़ी-बड़ी राइडिंग बाइक्स को भी टक्कर दे रही है और बेहतरीन फीचर से सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। 

इस लेख में आप जानेंगे टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 बाइक की परफॉर्मेंस, माइलेज, टॉप स्पीड, डाइमेंशन, बेहतरीन फीचर और कीमत के बारे में। 

Tvs Apache RTR 310 परफॉर्मेंस

टीवीएस की इस बाइक में आपको 312.12 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो रीडिंग के दौरान 35.08bhp  की पावर के साथ में 28.7Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। और इसमें आपको 30 किलोमीटर प्रति लीटर की बेहतरीन माइलेज मिलने वाली है। इसके साथ ही 11 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलेगा जो 330 किलोमीटर की रीडिंग रेंज देगा। 

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 बाइक में आपको 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा, जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगा। इसी के साथ आपको 2.2 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी भी मिलने वाली है। 

Tvs Apache RTR 310 Brake & Colours

अपाचे आरटीआर 310 बाइक में आपको आगे की तरफ यूएसडी फोर्क 41mm डाइमीटर सस्पेंस सिस्टम और पीछे की तरफ सॉलिड डाई कास्ट एल्यूमीनियम स्विंग आर्म डायरेक्टली हिंजेड मोनोशॉक्स सस्पेंस सिस्टम मिलने वाला है।  बाइक को कंट्रोल करने के लिए इसमें डुएल चैनल ABS ब्रेक सिस्टम के साथ में आगे की तरफ 300mm  और पीछे की तरफ 240mm के डिस्क ब्रेक मिलते हैं। 

आरटीआई 310 बाइक में आपको फ्रंट में 110/70 – R17 और रियर में 150/60 – R17 साइज़ के अलॉय व्हील्स वाले ट्यूबलेस टायर मिलते है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 बाइक में आपको दो कलर ऑप्शन देखने को मिलती है। जिसमें –

Arsenal Black, Fury yellow

Features & Dimensions

इस बाइक में आपको LED हैडलाइट्स, टेल लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, कॉल/एसएमएस अलर्ट और स्टैंड अलार्म जैसे फीचर मिलते है। 

बाइक को सेल्फ स्टार्ट करने और लाइट्स और सिग्नल लाइट्स को पावर देने के लिए 12V, 8AH MF Lead Acid की एक छोटी सी बैटरी भी मिलती है। 

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 बाइक की लंबाई, हाइट और ग्राउन्ड क्लीरन्स इस प्रकार से है – 

बाइक का कुल वजन169 kg
सीट की हाइट800 mm
ग्राउन्ड क्लीरन्स180 mm
कुल लंबाई1991 mm
चौड़ाई831 mm
बाइक की कुल हाइट1154 mm
व्हीलबेस1358 mm

Price 

अपाचे आरटीआर 310 बाइक की कीमत की बात करें तो यह बाइक तीन वेरिएंट्स में मिलती है जिनकी एक्स शोरूम कीमत अलग-अलग देखने को मिलती है। जिसमें –

वेरिएंट्स प्राइस वारंटी (30,000 km)
apache rtr 310 standard₹ 2,50,0452 years 
Apache RTR 310 Arsenal Black with Quickshifter₹ 2,67,0642 years
Apache rtr 310 fury yellow₹ 2,72,0642 years

Also Read :-

Tvs Apache RTR 125 ने अच्छे-अच्छे बाइक निर्माता कंपनियां के छुड़ा दिए पसीने 

दमदार इंजन और शानदार लुक वाले Triumph Street Triple 765 ने सबको किया हैरान  

ताकतवर इंजन और बेहतरीन फीचर के वाली Mercedes Maybach EQS 5 सितंबर को होगी लॉन्च 

आ गयी न्यू Ola Electric Bike, शानदार लुक के साथ में लो बजट पेश 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ajay barman

Leave a Comment