TVS Jupiter 110 को कंपनी ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया है जो की पुराने मॉडल से काफी अलग दिखाई दे रहा है। जूपिटर 110 स्कूटर में बेहतरीन फीचर और लाजवाब परफॉर्मेंस मिलने वाली है। यह स्कूटर सबसे ज्यादा लड़कियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। क्या आप भी 2024 के अंदर स्कूटर लाने की सोच रहे हैं तो आप TVS Jupiter 110 स्कूटर को ले सकते हैं। इस लेख में TVS Jupiter 110 की परफॉर्मेंस, डिज़ाइन, फीचर और कीमत के बारे में जानेंगे।
TVS Jupiter 110 की परफॉर्मेंस
Jupiter 110 स्कूटर में 113 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो 8bhp की पावर के साथ में 9.2nm का टार्क जनरेट करेगा। इस स्कूटर को iGo असिस्ट टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इस स्कूटर की खास बात यह है कि इससे ओवरटेक करना बहुत ज्यादा आसान है। स्कूटर में बहुत ज्यादा प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलने वाला है जो की लोगों को काफी ज्यादा आकर्षक लग रहा है। और इसके फ्रंट में एप्रन पर एलईडी डीआरएल या एलईडी टेल लाइट स्ट्रिप जैसे स्टाइलिंग एलिमेंट लगे हुए हैं। और इसके चारों ओर शार्प क्रीज लाइन भी देखने को मिलने वाली है।
TVS Jupiter 110 फीचर
Jupiter 110 स्कूटर में बहुत से आधुनिक फीचर देखने को मिलने वाले हैं और इसमें बहुत ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स का यूज़ किया गया है। और इसमें एलईडी लाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेगमेंटेड एलसीडी और फोन चार्जर जैसे और भी फीचर देखने को मिलते है।
TVS Jupiter 110 कीमत
Jupiter 110 की कीमत में भी ज्यादा बदलाव नही किये गए हैं लगभग जुपिटर के बराबर ही है जिसमें इसकी एक्स शोरूम कीमत रूपए 73,700 से लेकर 87,250 रूपए तक है।
Also Read :-
Mahindra Upcoming SUVs: ये 3 SUVs आते ही मचा देगी भौकाल! जाने पूरी डिटेल्स
आ गया न्यू लुक और स्मार्ट फीचर से लैस Hero Glamour, लो बजट और हाई क्लास परफॉर्मेंस
Hyundai Venue के नए वेरिएंट ने मार्केट में मचाया बवाल, देखे कैसा है लुक
डिजिटल टेक्नोलॉजी से लैस Hyundai Palisade भारतीय बाजार में मचा रही है बवाल