Yamaha R15M : यामहा की बाइक से बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक वाली बाइक होती है और आजकल के लड़कों को स्पोर्ट्स बाइक बहुत ज्यादा पसंद आती है और वह इसे स्कूल और कॉलेज में अपना इंप्रेशन झड़ना चाहते हैं। इसी के चक्कर में लड़के यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।
R15M बाइक भी बहुत ज्यादा पॉपुलर और डिमांड वाली बाइक है जिसमें कमाल के फीचर और लाजवाब परफॉर्मेंस देखने को मिल जाती है। पावरफुल बाइक होने के साथ-साथ यह है 55 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भी मिल जाती है। इस लेख में Yamaha R15M बाइक की परफॉर्मेंस, फीचर, सस्पेंशन और कीमत के बारे में जानेंगे।
Yamaha R15M की परफॉर्मेंस
Yamaha R15M बाइक में 155 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है जो 18.1 bhp की पावर के साथ में 14.2 nm का टार्क जनरेट करता है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में मिलती है। इसी के साथ यह बाइक 125 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी रफ्तार से चलती है। अगर हम इस बाइक की माइलेज की बात करें तो यह 50 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। पावरफुल बाइक होने के कारण इसे ठंडा रखने के लिए इसमें लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम मिलता है।
Yamaha R15M का सस्पेंशन सिस्टम
इस बाइक के अंदर राइडर को कंफर्टेबल राइडिंग का अनुभव देने के लिए हाई क्वालिटी के सस्पेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में आगे की तरफ USD फ्रंट फर्क और पीछे की तरफ मोनोसोक्स पर निलंबित डेल्टा बॉक्स फ्रेम सस्पेंशन सिस्टम का उपयोग किया गया है। इसी के साथ बाइक को कंट्रोल करने के लिए इसमें आगे की तरफ 282 mm और पीछे की तरफ 220 mm के डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील वाले ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। जो कि इसके लुक को और भी ज्यादा यूनिक और प्रीमियम बनाते हैं।
Yamaha R15M के फीचर्स
अगर हम यामाहा r15m बाइक के फीचर की बात करें तो इस बाइक में डिजिटल और एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं। इसमें डिजिटल डिस्पले मिलती है जिसमें हम इसके सभी फीचर को एक्सेस कर सकते हैं जिसमें स्पीड, फ्यूलऔर दूरी। और इसमें एलईडी हैडलाइट, ट्रिप फ्यूल गेज इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज,बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, दिन/रात मोड, पार्किंग मोड्स जैसे फीचर मिलते है।
Yamaha R15M की कीमत
इस बाइक की ऑन रोड कीमत ₹2.39 लाख रुपए देखने को मिलती है। इसी के साथ में जो लोग इस बाइक को फुल पेमेंट करके खरीदने में सक्षम नहीं है उनके लिए कुछ emi ऑफर्स भी देखने को मिल जाते हैं जिसके अंदर वह ₹40,000 रुपए की डाउन पेमेंट देखकर 9.5% की ब्याज दर पर बाइक को खरीद सकते हैं।
Also Read :-
120 हॉर्सपावर वाली New Kia Sonet ने महिंद्रा के छुड़ाए छक्के, जाने कीमत
Honda ने लॉन्च की अपनी CD 110 Dream बाइक शानदार लुक औरबे हतरीन परफॉर्में, आज ही ले जाए अपने घर
स्टाइलिश लुक और लो बजट में Hero 125 Bike होने वाली है लॉन्च, धासु परफॉरमेंस और किफायती कीमत
Triumph Tiger 900 की पावरफुल बाइक हुई भारत में लॉन्च, धासु परफॉरमेंस और एडवांस फीचर, जाने कीमत