Apple iPhone 13 Amazon Great Indian Festive Sale : 27 सितंबर को अमेजॉन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू होने वाली है जिसमें की प्राइम यूजर के लिए 26 सितंबर से कई प्रॉडक्ट्स और डिवाइस लो प्राइस के साथ में मिलने वाले हैं जिसमें कि यह भी खबर सामने आई है कि iPhone13 मात्र 39,999 रुपए में मिलने वाला है। तो चलिए जानते कैसे और कहां खरीदे कम कीमत में।
Apple iPhone 13 पर कैसे मिलेगी छुट
अगर हम बात करें फिलहाल iPhone 13 की कीमत की बात करें तो ₹48,900 रूपए देखने को मिल रही है लेकिन अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल पर इस फोन पर ₹10,000 रूपए की छूट मिलने वाली है। यह स्मार्टफोन ₹45,999 रूपए में लिस्टेड है और एसबीआई बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर ₹2500 रूपए तक की छूट मिलने वाली है। इसी के साथ एक्स्ट्रा एक्सचेंज डिवाइस डिस्काउंट के रूप में ₹3500 रूपए तक की छूट मिलने वाली है इन सभी ऑफर्स के चलते सेल के दौरान iPhone 13 ₹39,999 रूपए में मिलने वाला है।
माना जा रहा है कि यह ऑफर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर माना जा रहा है जिसमें की iPhone पर इतनी बड़ी छूट मिल रही है जिसमें की कस्टमर को एक्सचेंज ऑफर में ₹20,000 रूपए तक का भी डिस्काउंट मिलने की संभावना है।
Apple iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन
अगर हम बात करें iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन की तो उसमें आपको 2532 * 1170 पिक्सल की रेज्ल्यूशन वाली 6.1 की टच स्क्रीन मिलने वाली है जो की 800 nits की पिक ब्राइटनेस के साथ में फुल टच सपोर्ट के साथ में मिलने वाली है। इसके बाद में बारी आती है परफॉर्मेंस की तो स्मार्टफोन में 16-core Neural Engine प्रोसेसर मिलने वाला है जोकी 4 कोर जीपीयू और 6 कोर सीपीयू के साथ में देखने को मिलेगा और यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ में 128 जीबी से लेकर 512gb इंटरनल स्टोरेज के साथ में मिलने वाला है।
इसके बाद में जो बारी आती है वह कैमरा क्वालिटी की बात आती है iPhone वैसे ही कैमरा क्वालिटी के नाम से ही जाना जाता है इसके लिए इसके अंदर 12 मेंगापिक्सल का मेन सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर के साथ में 12 मेगासल का ट्रू डेफ्थ कैमरा सेंसर मिलने वाला है।
इन सभी के साथ में यह फोन 3,227mAh की पावरफुल बैटरी बैकअप के साथ 19 घंटे की वीडियो प्लेबैक और 75 घंटे की ऑडियो प्लेबैक के साथ में मिलने वाला है। स्मार्टफोन को चार्जिंग करने के लिए 20 वाट का फास्ट चार्जिंग मिलने वाला है जो की 30 मिनट के अंदर 50% से ज्यादा चार्ज करने की कैपेसिटी रखता है और इसमें 15 वाट का वायरलेस चार्जिंग सुपोर्ट भी मिलने वाला है।
Also Read :-
24 सितंबर को होगा iQOO Z9 Turbo Plus लॉन्च, 6400 mAh बैटरी और 16 GB रैम के साथ देगा दस्तक
Redmi Note 14 सीरीज की लॉन्च की जानकारी आई सामने, चीन में देगा सबसे पहले दस्तक, जाने डिटेल्स
₹10,000 की छुट में Motorola Razr 50 Ultra फ्लिप फोन को ले जाएं घर, धासु परफॉर्मेंस और लो कीमत
512GB स्टोरेज और 108MP कैमरा के साथ Infinix Zero 40 5G हुआ लांच, तगड़े फीचर्स और किफायती कीमत