Yamaha Fascino 125 Review: भारतीय बाजार की एक और बेहतरीन स्कूटी जिसका नाम यामाहा फेसिनो 125 है. जो अपनी शानदार लुक से भारतीय युवा को अपना दीवाना बना रही है. यह स्कूटी 125cc के सेगमेंट के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है. और इस स्कूटी में 5.2 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है।
जो की लगभग 49 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. यह स्कूटी भारतीय बाजार में 6 वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. और इसकी शुरुआती कीमत 97,652 हजार रुपया हैं. अगर आप इस स्कूटी को खरीदने का विचार कर रहे हैं. तो यह पोस्ट आपके लिए गुड न्यूज़ साबित हो सकती है. आगे यामाहा फेसिनो 125 की ओर सभी जानकारी दी गई है।
Yamaha Fascino 125 Review
Yamaha Fascino 125 की कीमत (Yamaha Fascino 125 Price In India)
अगर इस स्कूटी के कीमत की बात करें यह छह वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. इसके पहले वेरिएंट की कीमत 97,652 हजार रुपए है. और इस स्कूटी के दूसरे वेरिएंट की कीमत 98,020 हजार रुपए है. और इस स्कूटी के तीसरे वेरिएंट की कीमत 1,09,966 हजार रुपए है. और ऐसी स्कूटी के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 1,12,576 हजार रुपए है।
Yamaha Fascino 125 के फीचर्स (Yamaha Fascino 125 Features And Safety)
अगर इस स्कूटी के फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटी में आधुनिक फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर ओडोमीटर, शटर लुक ,एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,कैर्री हुक सीट के अंडर 21 लीटर का स्टोरेज ,हेडलाइट ,टेल लाइट ,टर्न सिंगल लैंप, ऐसे बहुत से फीचर इस यामाहा फेसिनो में दिए जाते है।
Yamaha Fascino 125 का इंजन (Yamaha Fascino 125 Engine)
अगर स्कूटी के इंजन की बात करें तो यामाहा फेसिनो 125 को पावर देने के लिए इसमें 125 सीसी का एयर कूल्ड का फोर स्ट्रोक का SOHC इंजन मिलता है. इस इंजन की मैक्सटॉर्क 10 Nm की शक्ति 5000 आरपीएम की मैक्स टॉर्क यह इंजन जनरेट करता है।