Royal Enfield Continental GT 650: भारतीय मार्केट में रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बहुत चर्चा में आ रही है. यह रॉयल एनफील्ड की एक कैफ़े रेसर बाइक है, जिसमें 648 सीसी का एक बहुत शानदार और बड़ा इंजन दिया जाता है। यह बाइक भारतीय बाजार में चार वेरिएंट और सात बेहतरीन कलर विकल्प के साथ में उपलब्ध है।
इस लेख में हम जानेंगे चलिए कीमत, फीचर्स, इंजन और माइलेज के बारें में।
Royal Enfield Continental GT 650 Engine
इस बाइक की इंजन के बारे में बात करें तो तो इसमें 648 सीसी का एयर कूल्ड इंजन इसमे दिए जाता हैं. यह इंजन 47.4 पी.एस. के साथ 7250 आरपीएम की पावर को यह इंजन प्रोडूस करके देता हैं. इस बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है।
Royal Enfield Continental GT 650 Mileage
इस बाइक की माइलेज के बारे में बात करें तो ARAI ने रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का माइलेज 27 किमी प्रति लीटर होने का दावा किया है। यह सभी वेरिएंट के लिए दावा किया गया माइलेज है।
Royal Enfield Continental GT 650 Features And Safety
अगर दोस्तों इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो यह एक रेसिंग बाइक हैं तो इसमें आम बाइक वाले ज्यादा फीचर नहीं दिए जाए हैं. इसमें यूसबी चार्जिंग पोर्ट और एलईडी लैंप, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और उसके साथ ही इस बाइक का कुल वजन 211 किलो का हैं और इस बाइक की सीट हाइट 804 मिमी की है।
Price
अगर इस बाइक के कीमत की बात करें तो इस बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत 3,66,555 लाख रुपया हैं और इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 3,77,449 लाख रुपया हैं. इसके तीसरे वेरिएंट की कीम 3,88,344 लाख रुपया हैं और इस बाइक के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 3,94,880 लाख रुपया है।
Also Read :-