Aprilia RS 660 नई सुपरबाइक, दमदार फीचर्स और परफॉर्मेंस

By Ajay barman

Published on:

Aprilia RS 660

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Aprilia RS 660: दोस्तों आज के समय में सभी युवाओं की सुपर बाइक पहली पसंद बन चुकी हैं और ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए नई-नई सुपरबाइक्स निर्माता कंपनी भारत में अपनी बाइक्स को लांच कर रही है। यामहा की मुश्किलें बढ़ाने आ रही झक्कास फीचर्स वाली अप्रिलिया आरएस 660 की धाकड़ बाइक। अप्रिलिया ने इस मध्यम-भार वाली सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल को स्टाइल, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी के मामले में बेहतरीन बनाया है।

इस लेख में हम जानेंगें Aprilia RS 660, Style, Performance और Features के बारें में

Aprilia RS 660

दोस्तों यदि आप अपने लिए एक सुपर बाइक की तलाश कर रहे हैं तो मै आपकी जानकारी के लिए बता दे की हाल फिलहाल में भारतीय मार्केट में 600 cc की एक बेहतरीन सुपर बाइक लॉन्च हो रही है। जी हां दोस्तों इस बाइक को कंपनी ने Aprilia RS 660 नाम के साथ लांच किया गया है और इस बाइक में काफी ज्यादा ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो की बहुत ही महंगी सुपर बाइक्स में देखने को मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…

Aprilia RS 660 Style

अगर हम इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो डिजाइन के मामले में यह काफी ज्यादा एग्रेसिव सुपर बाइक बताई जा रही है। इस कंपनी के रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि अप्रिलिया आरएस 660 का लुक बेहद आकर्षक और आक्रामक है। इस बाइक में ट्रिपल हेडलाइट सेटअप भी देखने को मिलता है, जो अप्रिलिया की स्पोर्ट्स बाइक विरासत की याद दिलाता है। इसके साथ ही एरोडायनामिक फेयरिंग और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं। RS 660 बाइक 3 रंगों में उपलब्ध होगी। 

Aprilia RS 660 Performance

अप्रिलिया आरएस 660 की अगर हम इंजन की बात करें तो इस बाइक में 659cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 270 डिग्री क्रैंक और साथ में 100bhp की पावर और 67 Nm का टॉर्क जनरेट भी करता है। अप्रिलिया आरएस 660 के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स आता है, जिससे यह बाइक बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है।

क्या आप Maruti Dzire के बारें में जानना चाहते है?

Aprilia RS 660 Features

अगर हम इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो फीचर्स के मामले में यह बाइक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण है। अप्रिलिया आरएस 660 के इस बाइक में रेसिंग से प्रेरित होने के बावजूद, कई सारे सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं। इस बाइक में सेफ्टी फीचर्स में प्रमुख एडजस्टेबल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स हैं। यही सभी फीचर्स राइडर्स को और भी ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं और इस बाइक की सेल दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ajay barman

Leave a Comment