Mohan Majhi सरपंच से मुख्यमंत्री तक का सफर… अब ओडिशा की कमान संभालेंगे मोहन चरण माझी, जाने ये कौन? 

By Ajay barman

Published on:

Mohan Majhi

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Mohan Majhi: पहले उड़ीसा के मुख्यमंत्री को लेकर काफी विवाद चल रहा था लेकिन फिलहाल ही सामने आई खबर के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने तय कर दिया कि मोहन चरण माझी को उड़ीसा का 15वां CM बनाया जाएगा। उड़ीसा के अगले मुख्यमंत्री को लेकर हो रहे विवाद के बाद मोहन चरण माझी को उड़ीसा का अगला मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर दिया गया है और बुधवार को मोहन माझी शपथ ग्रहण करेंगे। 

उनके साथ ही राज्य के डिप्टी सीएम के पद पर केवी सिंह देव और प्रवती परिदा भी शपथ ग्रहण करेंगे। मोहन चारण माझी ने इस बार विधानसभा चुनाव में क्योंझर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और शानदार जीत हासिल की। यह पहली बार नहीं बल्कि जब भी उन्होंने इस सीट पर चुनाव लड़ा तो प्रत्येक बार उन्होंने शानदार जीत हासिल की है। साथ ही उन्होंने क्योंझर विधानसभा सीट पर तीन बार जीत हासिल की है। 

Mohan Majhi कौन है?

मोहन चरण माझी का जन्म उड़ीसा के क्योंझर जिले के राइकलां में 1972 में हुआ था। शुरुआती शिक्षा लेने के बाद इन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सरपंच के पद से की। उसके बाद इन्होंने धीरे-धीरे राजनीति से जुड़े और भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ गए। और समय बीतते इनकी उड़ीसा में भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता के रूप में पहचान होने लगी। 

यह भी पढ़ें – Pawan Kalyan: 3 शादी, पीएम मोदी भी है फैन जिनके और उनके बारे कहा ‘पवन नहीं, आंधी है…’

उड़ीसा के क्योंझर विधानसभा सीट पर चार बार चुने गए विधायक 

  • सबसे पहले सन 2000 में मोहन क्योंझर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुने गए और जीत हासिल की। 
  • उसके बाद फिर सन 2009 में भाजपा ने एक बार फिर मोहन चारण माझी पर भरोसा किया और क्योंझर विधानसभा सीट देखकर चुनाव लड़ाया और फिर जीत हासिल की। 
  • फिर मोहन चारण माझी ने 2019 में भाजपा टिकट पर क्योंझर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की। 
  • मोहन चारण माझी अब 2024 में चौथी बार क्योंझर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है और इस बार चुनाव में मोहन चारण माझी को कुल 87815 वोट मिले और इन्होंने अपने प्रतिनिधि बीजू जनता दल की मीना माझी को 11557 वोटो से मात दी। 

भाजपा का मोहन चरण माझी पर भरोसा

तीन बार एक ही विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने पर मोहन चरण पर एक बार फिर बीजेपी ने भरोसा जताया और 2024 के चुनाव में सीट देखकर चौथी बार जीत हासिल की। और मोहन चारण माझी को इस बार 15वां उड़ीसा का मुख्यमंत्री नियुक्त किया जाएगा। आपको बता दें कि इस बार ओडिशा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में बीजू जनता दल के विजय रथ को रोका और बड़ी जीत हासिल की। 78 सीटों पर जीत हासिल करके बीजेपी एक ओडिशा में सबसे बड़ा दल बन बनकर उभरा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ajay barman

Leave a Comment