Benelli TRK 251: भारतीय बाजार की एक और बेहतरीन Bike जिसका नाम Benelli TRK 251 हैं यह एक 249 CC के सेगमेंट में आने वाली बेहतरीन Bike है।
यह Bike भारतीय बाजार में 1 Variants और 3 बेहतरीन Color option के साथ उपलब्घ हैं. उसके साथ ही यह एक Riding Bike है इस लिए यह बेहद चर्चा में आ रही हैं. इस Bike में 18 लीटर की टंकी दी जाती हैं जो की इसको 31 किलोमीटर तक का जबरदस्त Range देती है।
Benelli TRK 251 On road price
अगर इस Bike के कीमत की बात करें तो यह Bike भारतीय बाजार में 1 Variants के साथ उपलब्ध है. जिसकी कीमत 3,48,150 लाख रुपया हैं. और उसके साथ ही यह है Bike भारतीय बाजार में 3 Color option के साथ उपलब्ध है. और इस Bike का कुल वजन 164 किलो का है।
Benelli TRK 251 Feature list
अगर इस Bike के Feature की बात करें तो इसमें बेहद से Feature दिए जाते हैं जैसे की 1 Digital Speedometer, Digital odometer, Digital Trip meter, A digital Tachometer समय देखने के लिए Clock, an LCD display और इसके अन्य Feature में Halogen headlight, LED oil light, turn single lamp, DRL, low oil indicator जैसी बहुत सी सुविधा इस Bike में दी जाती है।
Feature | Type |
Speedometer | Digital |
Tachometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Odometer | Digital |
Seat Type | Split |
Body Graphics | Yes |
Clock | Yes |
Passenger Footrest | Yes |
Pass Switch | Yes |
Display | Yes |
Benelli TRK 251 Engine specification
अगर Bike के इंजन की बात करें तो इसमें टंकी के नीचे 249 CC का Single Cylinder का बलवा का इंजन इसमें दिया जाता है. जो कि इसको 21.1 Nm के साथ 8000 rpm की Max torque power यह Engine Generate करके देता है. और उसके साथ ही 25.8 PS के साथ 9250 rpm की मैक्स पावर को यह Engine Generate करता है. और इस Bike में 6 Speed Gearbox दिए जाते हैं. इस शानदार इंजन के साथ इस Bike की Top Speed 148 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई गई है।
Benelli TRK 251 Suspension and brake
Benelli की इस Bike के Suspension और brake के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ Telescopic fork Suspension और पीछे की और Telescopic Coil Spring Oil Damped Suspension इसमें दिए जाता हैं. और उसके साथ ही बेहतरीन braking के लिए दोनों पहियों पर Disc brake की सुविधा कंपनी द्वारा दी जाती है।