बहतरीन राइडिंग HARLEY DAVIDSON X440 ने ढाया कहर, क्यों है खास 

By Ajay barman

Published on:

HARLEY DAVIDSON X440

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

HARLEY DAVIDSON X440 बाइक को कंपनी ने 440 सीसी के ताकतवर इंजन और बेहतरीन लुक के साथ में पेश किया है। इस बाइक में आपको ताकतवर इंजन के साथ-साथ में बेहतरीन फीचर और बढ़िया रीडिंग एक्सपीरियंस भी मिलता है। इसी के साथ इस बाइक का लुक भी काफी ज्यादा शानदार है। 

क्यों लेना चाहेंगे HARLEY DAVIDSON X440 ? और क्या है इसमें खास ?

इस लेख में आप जानेंगे HARLEY DAVIDSON X440 की परफॉर्मेंस, माइलेज, टॉप स्पीड, ताकतवर इंजन और किफायती कीमत के बारे में। 

Harley Davidson X440 परफॉरमेंस

हार्ले कंपनी की इस बाइक में आपको 440 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है, जो चलते समय 27bhp की पावर और 38Nm का टॉक जनरेट करके देता है।और इस बाइक में आपको इंजन को ठंडा रखने के लिए एयर कूल्ड सिस्टम भी मिलता है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भी मिल जाती है। 

DAVIDSON X440 बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। जो बाइक को 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में मदद करता है। इसी के साथ इस बाइक में आपको13.2 लीटर कैपेसिटी वाली की एक स्टाइलिशफ्यूल टैंक भी मिलती है। कम पेट्रोल की स्थिति में इस बाइक में आपको 2.7 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी भी मिलती है। 

Harley Davidson X440 Brake & Colors

हार्ले की इस बाइक में आपको बेहतरीन सस्पेंस सिस्टम मिलता है जिसमेंआगे की तरफ 43mm का केवाईबी अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विनशॉक अब्सोर्बेर्स सस्पेंस सिस्टम मिलता है। बाइक को कंट्रोल मेंकरने के लिएफ्रंट में 300 mm और रियल में 240 mm के डिस्क ब्रेक मिलते हैं। 

DAVIDSON X440 बाइक के फ्रंट में 100/90 – 18 साइज़ और रियर में 140/70 – 17 साइज़ के ट्यूब वाले टायर मिलते है।

हार्ले की इस बाइक में आपको चार कलर ऑप्शन देखने को मिलते है जिसमें –

  • Mustard Denim
  • Metallic Dark Silver
  • Matte Black
  • Metallic Thick Red

Features & Dimensions

हार्ले डेविडसन बाइक में आपको बेहतरीन फीचर मिलते हैं जिनमें ड्युअल चैनल ABS, LED हैडलाइट्स और टेल लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे और भी फीचर है।

बाइक को स्टार्ट करने और हेडलाइट, टेल लाइट और साइड सिग्नल लाइट को जलाने के लिए 12V -8Ah एक छोटी सी बैटरी भी मिलती है। यह बाइक आपको किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट यानी इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों स्टार्टिंग ऑप्शन के साथ में मिलती है। 

हार्ले डेविडसन X440 की लंबाई, हाइट और ग्राउन्ड क्लीरन्स इस प्रकार से है –

Total Weight of Bike190.5 kg
Seat Height805 mm
Ground Clearance170 mm
Total Length2168 mm
Width858 mm
Overall Height of The Bike1136 mm
Wheelbase1418 mm

Price 

हम बात करें हार्ले डेविडसन X440 बाइक की कीमत की तो यह बाइक आपको तीन वेरिएंट में मिलती है जिनकी ऑन रोड कीमत अलग-अलग है जो कि इस प्रकार से हैं –

वेरिएंट कीमत 
Denim ₹2,39,500 
X440 S ₹2,79,500 
Vivid ₹2,59,500

इस बाइक के साथ में आपको 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी मिलती है जो 70,000 किलोमीटर स्टैंडर्ड वारंटी के रूप में कंपनी द्वारा आपको दी जाती है। ज्यादा जानकारी जानने के लिए बाइक की ऑफिसियल वेबसाइट पर देखे।

Also Read :-

TaTa Sumo 2024 ने हिला दिया दिमाक 5 लाख के बजट में हुई लॉन्च

Toyota Urban Cruiser Taisor लॉन्च होते ही धड़ाधड़ बिक रही! 

Jeep Compass Electric का लड़कों पर पर छाया सरुर, लाजवाब फीचर

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ajay barman

Leave a Comment