Hero XF3R launch date: भारतीय बाजार में एक नई Bike launch होने को तैयार हो रही है. जिसका नाम Hero XF3R है यह Bike भारतीय बाजार में 300CC के Segment में launch होने वाली है और यह एक Sporty लुक और शानदार Feature इसमें मिलने की उम्मीद किए जा रही है।
यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में 2024 के अंत तक launch होने वाली है. और इसकी launch के साथ Price लगभग 1,80,000 लाख रुपया होने की उम्मीद है. इस Hero की नई Bike की और जानकारी दी गई है।
Hero XF3R launch date in India
Hero की इस नई Bike के launch की बात करें तो Company द्वारा इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ Reporter के अनुसार इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में 2024 के अंत तक launch किया जाने की उम्मीद है. और यह Bike 2 Variants और 4-5 Color option के साथ launch होगी.
Hero XF3R Price Expected
Hero की इस नई Bike की Price की बात करें तो Company द्वारा इसके बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन Bike Expert अनुसार इस Bike को 1,60,000 – ₹ 1,80,000 लाख रुपया के Price अंदर भारतीय बाजारों में launch किया जाएगा.
Hero XF3R Feature list
Hero की नई Bike के Feature की बात करें तो इसमें नई Technology के भी Feature देखने मिल सकते हैं जैसे की एक LCD Display, Digital Speedometer, Digital Odometer, Digital Trip Meter, Digital Tachometer, Bluetooth Connectivity, Mobile Charging Slot, LED headlight, LED Tail Light जैसे सिर्फ Feature की सुविधा इसमें दी जाती है।
Feature | XF3R Concept Motorcycle |
Displacement | Initially 200cc, later revised to 300cc |
Cooling System | Liquid-cooled |
Frame | Trellis frame |
Suspension | Upside down front forks |
Single-sided swingarm | |
Safety Features | ABS |
Fuel System | Fuel Injection |
Riding Modes | Dual riding modes |
Hero XF3R Engine
Hero की इस नई Bike को पावर देने के लिए इसमें 300 CC का liquid cooled double cylinder engine दिया जाने की उम्मीद Company द्वारा की जा रही है.उसके साथ ही यह एक Racing और Sport Bike है इसमें बेहतरीन मोटर का इस्तेमाल भी किया जाने वाला है. और उसके साथ ही इस Bike में 6 Speed Gear Box दिए जाते है।
Hero XF3R Suspension and brake
इस Bike के Suspension और Hardware के कार्य को करने के लिए इसमें सामने की ओर Single Sided Singham Suspension दिए जाते हैं और पीछे की तरफ upside down fork Suspension इस Bike में दिए जाते हैं. और उसके साथ ही बेहतरीन Breaking के लिए दोनों पहियों पर dual channel abs के साथ Disc brakes की सुविधा दिया जाने की उम्मीद की जा रही है।
Hero XF3R Rivals
Hero की इस Bike के Rivals की बात करें तो इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर किसी भी Bike से नहीं होता है लेकिन इसके Feature में कुछ गाड़ियां आती है. जैसे की Yamaha MT-15, Hero Xtreme 200R, Bajaj Pulsar N160 ऐसी शानदार Bike से इसका मुकाबला होने वाला है।