HONDA CB300F एक सिंगल-सिलेंडर के साथ 4-वाल्व पेंट्रोल इंजन वाली बाइक है जिसमें आपको ऑयल-कूल्ड सिस्टम मिलता है जो बाइक को कूल रखता है। शानदार एक्सेलरेशन और स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस इस बाइक में आपको बहतरीन फीचर के साथ साथ एक स्टाइलिश और बड़ा फ्यूल टैंक भी मिलता है।
इस लेख में आपको HONDA CB300F की परफॉर्मेंस, माइलेज, टॉप स्पीड और बाइक के सस्पेंस सिस्टम के बारे में जानकारी मिलेगी।
HONDA CB300F परफॉर्मेंस
होंडा की इस बाइक में आपको 293.52 सीसी का सिंगल-सिलेंडर के साथ 4-वाल्व वाला पेंट्रोल इंजन मिलता है बाइक को कूल करने के लिए इसमें ऑयल-कूल्ड सिस्टम भी देखने को मिलता है। रीइडिंग के दौरान यह बाइक में आपको 24.13 bhp पावर के साथ और 25.6 Nm टॉर्क पैदा करके देती है। और इस बाइक में आपको बेहतरीन माइलेज भी देखने को मिलती है जो हाईवे पर आपको 35.5 kmpl माइलेज देती है और 14.1 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक भी मिलता है।
HONDA CB300F फीचर
होंडा कंपनी ने इस बाइक के साथ में आपको LED हेडलैंप और टेल लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, असिस्ट और स्लिपर क्लच, HSTC, HSVCS और USB-C फोन चार्जर जैसे और भी फीचर दिये है।
होंडा सीबी300एफ बाइक में आपको किक और इलेक्ट्रिक दोनों प्रकार के स्टार्टिंग ऑप्शन देखने को मिलते हैं इसके लिए इस बाइक को पावर देने के लिए और स्टार्टिंग में मदद करने के लिए आपको 12 V, 5.0 Ah की एक छोटी सी बैटरी मिलती है।
HONDA CB300F कीमत
अगर हम बात करें होंडा के इस बाइक की कीमत की तो इस बाइक के साथ में एक वेरिएंट देखने को मिलता है जिसकी ऑन रोड कीमत लगभग ₹1,70,000 रुपए है। CB300F Standard की कीमत ₹ 1,70,043 रुपए हैं। इस बाइक के साथ में आपको 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी देखने को मिलती है जो 42,000 किलोमीटर तक स्टैंडर्ड वारंटी होती है।
Also Read :-
नौजवानों की पहली पसंद और राजाओं की शान Royal Enfield Hunter 350, हर कोई चाहता है इसे लेना
बेहतरीन माइलेज और तगड़े फीचर वाली HONDA X BLADE ने ऑटोमोबाइल की दुनिया में मचाया तहलका
स्पोर्टी लुक वाली TVS Apache 125 2v बाइक मिल रही है मात्र इतने में, दमदार फीचर और गजब की माइलेज
Bajaj ने लांच की सबसे छोटी और यूनिक कार Qute RE60, यूनिक डिजाइन और बेहतरीन फीचर