HONDA LIVO के साथ में मिल रही है 10 साल की वारंटी, क्या आप लेंगे ?

By Ajay barman

Published on:

HONDA LIVO

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

HONDA LIVO एक ऐसी बाइक है जिसमें साइलेंट स्टार्टिंग इंजन का उपयोग किया गया है जो स्टार्टिंग के दौरान बहुत कम आवाज करती है। इस बाइक में स्टार्टिंग आवाज को कम करने के लिए ACG तकनीकी का इस्तेमाल किया है। 

क्या आप भी HONDA LIVO लेना चाहते हैं ? और आपको क्या लगा इसमें खास ? 

इस लेख में हम होंडा लीवो की परफॉर्मेंस, बेकिंग सिस्टम, टॉप स्पीड, माइलेज और कीमत के बारे में जानेंगे। 

HONDA LIVO परफॉरमेंस

होंडा लीवो बाइक में 109.51सीसी के एयर कूल्ड सिस्टम वाला BS6 Phase 2 पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। जो चलते समय आपको 8.67 bhp पावर के साथ 9.30 Nm टॉर्क पैदा करके देता है। इसी के साथ में हमें इस बाइक में बेहतरीन माइलेज देखने को मिलती है जो रीडिंग के दौरान 60 kmpl माइलेज देता है और 9 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक भी मिलता है। जो हमें 540 km की रीडिंग रेंज देता है। 

HONDA LIVO बाइक में हमें 4 मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है और 85 किलोमीटर प्रति घंटा टॉप स्पीड देखने को मिलती है। साथ में हमें इस बाइक में 2 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी देखने को मिलती है जो120 किलोमीटर तक चलने में मदद करती है। 

HONDA LIVO Brake & Colours

होंडा की इस लीवो बाइक में हमें कंफर्टेबल और बैलेंस बनाने के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंस सिस्टम का उपयोग किया गया है। उबड़ खाबड़ या खराब रास्तों पर बाइक को कंट्रोल करने के लिए आगे की तरफ130 mm और पीछे की तरफ 130 mm ड्रम ब्रेक मिलते है। 

इसी के साथ ही HONDA LIVO बाइक में हमें आगे और पीछे की तरफ 80/100 – 18 साइज़ के अल्लो व्हील्स वाले ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं।

होंडा की इस बाइक में हमें तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिसमें –

  • Athletic Blue Metallic
  • Black 
  • Matt Crust Metallic

Features & Dimensions

अगर हम बात करें फीचर की तो इस बाइक में हमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, ट्यूबलेस टायर, LED हेडलैंप, 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, घड़ी और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम जैसे और भी फीचर मिलते हैं। 

होंडा की इस बाइक में हमें 12V, 4Ah की एक छोटी सी बैटरी भी मिलती है जो कि इस बाइक को पावर देने में मदद करती है। यह बैटरी बाइक की हैडलाइट्स और इंडीकेटर्स को जलाने के साथ-साथ में बाइक को इलेक्ट्रिक स्टार्टिंग में भी मदद करती है। इस बाइक में किक और इलेक्ट्रिक दोनों प्रकार के ऑप्शन देखने को मिलते हैं। 

HONDA LIVO की लंबाई, हाइट और ग्राउन्ड क्लीरन्स को आप इस प्रकार समझ सकते है। जैसे की

बाइक का कुल वजन113 kg
सीट की हाइट790 mm
ग्राउन्ड क्लीरन्स163 mm
कुल लंबाई2020 mm
चौड़ाई742 mm
बाइक की कुल हाइट1116 mm
व्हीलबेस1278 mm

इस बाइक को खरीदने या इसके बारें में ज्यादा जानकारी जानने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जान सकते है।

Price

बात करें हम लीवो बाइक के कीमत की तो वह हमें दो प्राइस वेरिएंट में मिलती है जिनकी ऑन रोड कीमत Livo Drum की ₹ 79,173 रूपए और Livo Disc की ₹ 83,173 रूपए है। इस बाइक के साथ में हमें 10 साल की वारंटी भी देखने में मिलती है जिसमें से 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी होती है।

Also Read :

OnePlus Nord 3 5G ने कम बजट से हिलाया लोगों को, कितनी है इसकी कीमत

Aprilia RS 660 नई सुपरबाइक, दमदार फीचर्स और परफॉर्मेंस

Maruti Dzire ने किया साफ्टी फीचर सभी को हैरान, घर से ऑर्डर करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ajay barman

Leave a Comment