Honda Shine 100 ने मचा दिया तहलका, बहतरीन माइलेज और अपडेटेड फीचर  

By Ajay barman

Published on:

Honda Shine 100

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Honda Shine 100 बाइक को कंपनी ने इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि चलने वाले को कंफर्टेबल और एक्सीलेंट एक्सपीरियंस मिले और इस बाइक में आपको बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ बहुत सारे अपडेटेड फीचर भी मिलने वाले हैं। कंपनी द्वारा इस बाइक में आपको इलेक्ट्रिक स्टार्टिंग ऑप्शन भी मिलता है जो की काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

आप Honda Shine 100 को क्यों लेना चाहेंगे ? आखिर आपको क्या लगा खास ?

इस लेख में आप जानेंगे होंडा शाइन 100 की परफॉर्मेंस, टॉप स्पीड, ब्रेकिंग सिस्टम, कलर ऑप्शन और किफायती कीमत के बारे में। 

Honda Shine 100 परफॉर्मेंस 

होंडा की इस बाइक में आपको 98.98 सीसी की सिंगल सिलेंडर के साथ एयर कूल्ड सिस्टम वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह बाइक आपको 8.0 bhp पावर और 8.9 Nm का टॉर्क पैदा करके देती है। हम बात करें माइलेज की तो आपको इसमें 68 kmpl की बेहतरीन माइलेज मिल जाती है और इसमें आपको एक 10.5 लीटर की कैपेसिटी वाली स्टाइलिश फ्यूल टैंक भी मिल जाती है जो आपको 612 किलोमीटर की रीडिंग रेंज देती है। 

शाइन 100 बाइक में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है जो बाइक को 90 किलोमीटर प्रति घंटा की तूफानी रफ्तार से चलने में मदद करता है। इसे के साथ आपको इस बाइक में 1.4 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी भी मिल जाती है। 

Honda Shine 100 Brake & Colors

होंडा शाइन 100 बाइक में आपको कंफर्टेबल राइडिंग और बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ डुअल रियर शॉक अब्सोर्बेर सस्पेंस सिस्टम मिलता है। और इस बाइक को कंट्रोल करने के लिए इसमें आगे की तरफ 130 mm और पीछे की तरफ 110 mm ड्रम ब्रेक लगे हुए हैं।

Shine 100 बाइक में आपको आगे की तरफ 2.75 – 17 41P और पीछे की तरफ 3.00 – 17 50P साइज के अलॉय व्हील वाले ट्यूब वाले टायर मिलते हैं। 

वही बात करें हम होंडा शाइन 100 की तो इसमें आपको पांच कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं। जिसमें –

  • Black with Red Stripes
  • Black with Gold Stripes
  • Black with Blue Stripes
  • Black with Grey Stripes
  • Black with Green Stripes

Features & Dimensions

शाइन 100 बाइक में आपको LED हेडलैंप, ACG स्टार्टर मोटर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और 18 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर मिलते है।

इस बाइक में आपको  LED हेडलैंप, साइड सिग्नल लाइट और बाइक को सेल्फ स्टार्ट करने के लिए 12V, 3.0Ah की बैटरी भी मिल जाती है। इस बाइक में आपको किक और इलेक्ट्रिक यानी सेल्फ स्टार्ट दोनों प्रकार के स्टार्टिंग ऑप्शन देखने को मिलते हैं। 

होंडा शाइन 100 बाइक की लंबाई, हाइट और ग्राउन्ड क्लीरन्स इस प्रकार से है  – 

Total Weight of Bike99 kg
Seat Height786 mm
Ground Clearance168 mm
Total Length1955 mm
Width754 mm
Overall Height of The Bike1050 mm
Wheelbase1245 mm

Price 

होंडा शाइन 100 बाइक की कीमत की बात करें तो इस बाइक की ऑन रोड कीमत ₹ 65,139 रुपए है। इसके अलावा इस बाइक के साथ में आपको 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी मिलती है। 

Also Read :-

Hero Electric Optima CX 2.0 ने लगा दी Ola की लंका, जाने कैसे

Royal Enfield Continental GT 650: फीचर, कीमत और माइलेज

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ajay barman

Leave a Comment