HONDA SHINE 125 बाइक को कंपनी ने ऑफ रोडिंग और ऑन रेडिंग दोनों के लिए बनाया है। इस बाइक को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह भीड़भाड़ वाली शहरी व गांव की कच्ची गलियों से आसानी से चल सकता है इसी कारण से लोग इस बाइक को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
क्या आप HONDA SHINE 125 को खरीदना चाहेंगे ? और किस कारण से इतनी ज्यादा पसंद की जा रही है ?
इस लेख में आप जानेंगे होंडा शाइन 125 की परफॉर्मेंस, माइलेज, ट्रांसमिशन, बेहतरीन फीचर और किफायती कीमत के बारे में।
HONDA SHINE 125 परफॉर्मेंस
होंडा की यह बाइक आपको 123.94 सीसी के एयर कूलिंग सिस्टम वाले पेट्रोल इंजन के साथ में देखने को मिलती है जो की रीडिंग के दौरान आपको 10.7 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क पैदा करके देता है। इस बाइक को पसंद करने का कारण इसकी माइलेज है जो आपको 55 kmpl की माइलेज देती है और इसी के साथ आपको लंबी दूरी तय करने के लिए इसमें 10.5 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है जो 577.5 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज देता है।
होंडा शाइन बाइक में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है जो आपको 102 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। वही बात करें कम पेट्रोल की स्थिति में आपको इस बाइक में 1.3 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी भी देखने को मिल जाती है जिससे आप 71.5 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं।
Honda Shine 125 Brake & Colours
शाइन 125 बाइक में कंपनी द्वारा बैलेंस बनाए रखने और कम्फर्ट राइडिंग के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंस और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंस सिस्टम का उपयोग किया गया है। और इसी के साथ हाईवे और ऑफ रोडिंग के समय बाइक को कंट्रोल करने के लिए आगे की तरफ 240 mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है।
होंडा की इस बाइक में आपको आगे और पीछे की तरफ 80/100 – 18 साइज के अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर मिल जाते हैं।
अगर हम बात करें इस बाइक के न्यू मॉडल के कलर ऑप्शन की तो इसमें आपको पांच अलग-अलग कलर मिल जाते हैं जिसमें –
- Black
- Decent Blue Metallic
- Rebel Red Metallic
- Matte Axis Grey
- Genny Grey Metallic
Features & Dimensions
अगर हम बात करें होंडा शाइन 125 बाइक के फीचर की तो आपको इस बाइक के न्यू वेरिएंट में एलईडी डिस्प्ले देखने की नहीं मिलेगी। इस बाइक में आपको एनालॉग ओड़ोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर , हैज़र्ड वार्निंग इंडीकेटर, लो फ्यूल इंडीकेटर और स्टैन्ड अलार्म और पुरानी स्टाइल मे एनालॉग इन्स्ट्रमन्ट कॉनसोल जैसे और भी फीचर मिलते हैं।
बाइक को पावर देने और हेडलाइट, टैल लाइट और साइड सिग्नल लाइट को पावर देने के लिए 12V,4.0Ah की एक बैटरी भी मिलती है। अगर बात करें हम इस बाइक के स्टार्टिंग की तो आपको इसमें किक और इलेक्ट्रिक दोनों तरह के स्टार्टिंग ऑप्शन मिलते हैं।
Shine 125 बाइक की लंबाई, हाइट और ग्राउन्ड क्लीरन्स के बारें में –
Total Weight of Bike | 113 kg |
Seat Height | 791 mm |
Ground Clearance | 162 mm |
Total Length | 2046 mm |
Width | 737 mm |
Overall Height of The Bike | 1116 mm |
Wheelbase | 1285 mm |
Price
अगर हम होंडा के इस Shine 125 बाइक की कीमत की बात करें तो यह बाइक आपको दो वेरिएंट में देखने को मिलती है जिसमें ड्रम वेरिएंट की ऑन रोड कीमत ₹ 81,113 रुपए और डिस्क वेरिएंट की ऑन रोड कीमत ₹ 85,113 रुपए हैं। इसी के साथ आप लोगों को इस बाइक के साथ में EMI ऑप्शन भी देखने को मिलता है जिसमें आप हर महीने ₹ 2,783 रुपए की किस्त पर बाइक को ले सकते हैं।
Also Read :-