बेहतरीन माइलेज और तगड़े फीचर वाली HONDA X BLADE ने ऑटोमोबाइल की दुनिया में मचाया तहलका

By Abhishek Suthar

Published on:

HONDA X BLADE

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

HONDA X BLADE बाइक में आपको एक 62.71 सीसी का ताकतवर इंजन के साथ-साथ बेहतरीन माइलेज सिस्टम दिया गया है। जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं और इसके साथ-साथ इस बाइक का लुक भी काफी ज्यादा शानदार है जो कस्टमर को काफी प्रभावित कर रहा है। 

क्या आपके लिए HONDA X BLADE सही बाइक है ? और इस बाइक को लेना का कारण क्या है ? 

इस लेख में आप लोग HONDA X BLADE की परफॉर्मेंस, इंजन, माइलेज, बेहतरीन फीचर और कीमत के बारे में जानेंगे। 

HONDA X BLADE परफॉर्मेंस 

X BLADE बाइक आपको 162.71 सीसी के SOHC के पेट्रोल इंजन के साथ में देखने को मिलती है। हाईवे पर चलते समय यह बाइक 13.7 बीएचपी पावर और 14.7 टॉर्क जेनरेट करती है। इस बाइक में आपको बढ़िया माइलेज भी मिलती है जो चलते समय आपको 50 kmpl की माइलेज देती है और इस बाइक में फ्यूल डालने के लिए आपको 12 लीटर की कैपेसिटी वाली फ्यूल टैंक मिलती है जो आपको 600 किलोमीटर की रीडिंग रेंज देती है। 

HONDA X BLADE फीचर्स

हम बात करें होंडा के इस बाइक के फीचर की तो इसमें आपको LED हेडलैंप और टेल लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-चैनल ABS, 17-इंच अलॉय व्हील और अंडर-सीट स्टोरेज जैसे और भी बेहतरीन फीचर देखने को मिलते हैं। X BLADE की हैडलाइट्स और साइड सिग्नल लाइट को पावर देने के लिए इस बाइक में 12V, 4.0 Ah की एक छोटी सी बैटरी मिलती है जो पावर देने के साथ-साथ बाइक को इलेक्ट्रिक तरीके से स्टार्ट करने में भी मदद करती है इस बाइक के साथ में आपको इलेक्ट्रिक और किक दोनों प्रकार के स्टार्टिंग ऑप्शन मिलते हैं। 

HONDA X BLADE कीमत 

होंडा की इस बाइक के कीमत की बात करें तो हमें यह बाइक दो वेरिएंट्स में मिलती है जिनकी कीमत अलग-अलग देखने को मिलती है जिनकी एक्स शोरूम कीमत X-Blade Single Disc की ₹ 1,17,162 रूपए और X-Blade Dual Disc की ₹ 1,22,853 रूपए है। इस बाइक के साथ में कंपनी द्वारा आपको 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है जो 42000 किलोमीटर तक स्टैंडर्ड वारंटी होती है। 

Also Read :-

स्पोर्टी लुक वाली TVS Apache 125 2v बाइक मिल रही है मात्र इतने में, दमदार फीचर और गजब की माइलेज 

Bajaj ने लांच की सबसे छोटी और यूनिक कार Qute RE60, यूनिक डिजाइन और बेहतरीन फीचर 

स्पोर्ट्स लुक के साथ TVS की Apache RTR 160 4V मार्केट में मचा रही है बवाल, लो बजट में पेश  

KTM को टक्कर दे आ गयी Yamaha MT-03, कमाल के फीचर और लाजवाब परफॉर्मेंस से सबकी किया घायल

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Abhishek Suthar

Leave a Comment