आ रहा है Honor का AI फीचर्स वाला Honor 200 5G स्मार्टफोन, पावरफुल बैटरी और दमदार कैमरा क्वालिटी!

By Abhishek Suthar

Published on:

Honor 200 5G

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Honor 200 5G: हॉनर कंपनी ने एक बार फिर बड़ा धमाका करने की सोच ली है। इस बार हॉनर करेगा Honor 200 5G सीरीज भारत में लॉन्च है। जो की एक AI फीचर के साथ लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन होगा। जिसे आप अमेजन से खरीद सकते हो। आइए इसके बारे में जाने

Honor 200 5G

हॉनर कंपनी अपना न्यू स्मार्टफोन Honor 200 5G सीरीज भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Honor का यह स्मार्टफोन वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जा चूका है। हॉनर के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का टीजर भारत में जारी कर दिया गया है, इसके साथ ही amazon पर एक microsite को भी लाइव कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट amazon पर सबसे पहले आएगा, वहां से आप इसे खरीद सकते है।

Honor 200 5G के फीचर्स

हॉनर सीरीज के इस फोन में आपको AI फीचर्स भी देखने की मिलेगा। इसके साथ ही Honor 200 5G में शानदार कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। हॉनर कंपनी ने खुद कहाँ है कि इस फोन में AI portrait master फीचर दिया गया है, जिसकी हेल्प से आप Iconic Portrait Mode में फोटो और वीडियो ले सकते है। हॉनर के इस फोन की डिस्प्ले curved होने वाली है।

Honor 200 5G के स्पेसिफिकेशन्स

हॉनर का यह स्मार्टफोन दो सीरीज में मिलने वाला है हॉनर 200 5G और हॉनर 200 प्रो 5G, जिसमें कि हमें 6.7 इंच डिस्प्ले मिलने वाली है। अगर हम इन दोनों फोन्स के प्रोसेसर की बात करें तो हमें इन फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जैन 3 या फिर स्नैपड्रैगन 8s जैन 3 Soc चिपसेट मिलने वाला है। इसी के साथ है इस फोन में हमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलने वाला है जिसके साथ की 12मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस, जो की OIS सपोर्ट करेगा। 

हॉनर के इस फोन में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलने वाला है। अगर इस फोन की सिक्योरिटी की बात करें तो इसमें हमें 2D फेस अनलॉक सपोर्ट भी मिलने वाला है। फिर बात आती है बैटरी बैकअप की तो इस फोन में हमें 5200mAh की बैटरी मिलने वाली है। जो की 100 वाट के सुपर फास्ट चार्जिंग से चार्ज होगी, जिसके लिए हमें 66 वाट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाला है। 

Honor के इस स्मार्टफोन सीरीज कि खूबियों 

कैमरा

Honor 200 5G
_Honor 200 5G

हॉनर कंपनी ने हॉनर 200 5G सीरीज को लेकर ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी है बल्कि कंपनी ने यह जरूर हिंट दी है कि इस नए स्मार्टफोन में हमें कैमरा क्वालिटी बहुत ही ज्यादा अच्छी मिलने वाली है जो की फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए बहुत ही खास बात होने वाली है। और इसी के साथ कंपनी ने दावा किया के इस स्मार्टफोन के साथ जो लोग सेल्फी लेने के शौकीन है उन्हें एक बेहतरीन सेल्फी क्लिक एक्सपीरियंस मिलने वाला है। और इस फोन का सबसे प्रीमियम फीचर यह है कि इसमें पोर्टेबल फोटो लेने के लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है। 

यह भी पढ़ें – Oppo Reno 10 Pro जुलाई महीने के पहले दिन ही लॉन्च, 50MP कैमरा और 4800mAh बैटरी!

डिस्प्ले

स्मार्टफोन का सबसे इंर्पोटेंट पार्ट डिस्प्ले होती है जिसको ध्यान में रखकर कंपनी ने हॉनर 200 5G सीरीज में डिस्प्ले में एक बहुत बड़ा चेंजमेंट किया है जिससे की यूजर को बेहतरीन टच स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है। जिसमे की पता लगा है कि इस फोन में हमें कटिंग एज डिस्पले टेक्नोलॉजी देखने को मिलने वाली है। कंपनी का दावा है कि इस डिस्प्ले के साथ यूजर को बहुत ज्यादा कंफर्टेबल फील होने वाला है और एक आरामदायक एक्सपीरियंस मिलने वाला है। 

_Honor 200 5G

इस सीरीज में होंगे दो फोन लॉन्च 

हॉनर कंपनी द्वारा लांच हॉनर 200 5G सीरीज में हमें दो स्मार्टफोन देखने को मिलने वाले हैं जिसमें की हॉनर 200 और हॉनर 200 प्रो होने वाले हैं। अभी तक हॉनर 200 5G सीरीज के भारत में लॉन्च से लेकर कोई भी ऑफिशियल इनफॉरमेशन सामने नहीं आई है। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Abhishek Suthar

Leave a Comment