Hyundai Exter SUV EMI Offers: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हर दिन नए-नए फीचर वाली कारों को लांच किया जा रहा है, यही कारण है कि लोगों के पास बहुत सारे ऑप्शन है, जिसमें वह अपने बजट और पसंद के अनुसार कोई भी कार को खरीद सकते हैं, साउथ कोरिया वहां निर्माण ह्युन्डिया ने माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एक्सटर को लांच किया है। इस कार को देश की बड़ी संख्या में लोग पसंद कर रहे हैं और खरीद भी रहे हैं।
Hyundai Exter SUV EMI Offers
हुंडई कंपनी के द्वारा उसकी जानी-मानी छोटी सी एसयूवी कार हुंडई एक्सटर एसयूवी में बेहतर EMI ऑप्शन प्रदान किया गया है। जिसके चलते यदि आप एक एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आज हम इस पोस्ट में आपको इस कार के EMI ऑप्शन और कीमत में दी जाने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
Hyundai Exter SUV Price
अगर हम इस कार की कीमत की बात करें तो हुंडई एक्सटर के EX वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है, दिल्ली में इसे खरीदने पर कुल कीमत 6.95 लाख रुपए हो सकती है, इसमें 6.13 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत और 49196 आरटीओ शुल्क, 31999 रुपए इंश्योरेंस और 850 रुपए फास्टैग और नंबर प्लेट शुल्क शामिल है।
Hyundai Exter SUV EMI
आप इस कार को खरीदने हैं तो बैंक से फाइनेंस करवाना होगा, ₹100000 के डाउन पेमेंट करने के बाद आपको 5.95 लाख रुपए बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक 8.7% ब्याज की दर से 7 साल के लिए यह राशि दे सकता है ऐसे में आपको हर महीने 9483 रुपए की ईएमआई देनी होगी।
कुल लागत
अगर आप 8.7% ब्याज कि दर से 7 साल के लिए 5.95 लाख रुपए का लोन लेते हैं, तो 7 साल में आपको कुल 2.01 लाख रुपए की ब्याज देना होगा, इस तरह कुल कीमत 9.14 लाख रुपए होगी।
Also Read :-
बहतरीन राइडिंग HARLEY DAVIDSON X440 ने ढाया कहर, क्यों है खास
Tata Nano Ev ठेकेदारों से लेकर पुलिसवालों की पहली पसंद, आप भी लेंगें
TaTa Sumo 2024 ने हिला दिया दिमाक 5 लाख के बजट में हुई लॉन्च