India vs Qatar: भारत के साथ हुई बेईमानी टुटा वर्ड कप खेलने का सपना, जाने किसने की बईमानी!

India vs Qatar: कतर के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स राउंड 2 के मुकाबले में भारत को करना पड़ा हार का सामना। दोहा में खेले गए इस मुकाबले में काफी विवाद रहा जो की एक गोल को लेकर था, जिस गोल को कतर के खिलाड़ियों ने किया जिसको लेकर दोनों टीमों में काफी विवाद रहा और बवाल हुआ। 

India vs Qatar

फीफा वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। साथ ही इसमें इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच एक गोल को लेकर काफी विवाद रहा, जो कतार के खिलाड़ियों द्वारा किया गया था। इसको लेकर दोनों टीमों के बीच जमकर बवाल हुआ। लेकिन रेफरी ने फैसला कतर के पक्ष में किया। कहा जा सकता है कि इस मैच में भारत के खिलाडियों के साथ बेईमानी हुई है और इस वजह से भारतीय ख़िलाड़ी क्वालीफायर से बाहर हो गया और उनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया। 

यह भी पढ़ें – अपने iPhone में Apple iOS 18 को डाउनलोड करने से पहले जान ले ये जरूरी बातें

गोल को लेकर वास्तव में हुआ यूं की मैच के 73वे मिनट में कतर के खिलाड़ी यूसुफ अहमन ने एक गोल किया जो की काफी विवाद ग्रस्त रहा, क्योंकि इस गोल में गेंद लाइन से बाहर चली गई थी। इसके बावजूद भी कतर के डिफेंडर अल हसन ने गेंद को लाइन के अंदर खींच लिया और यूसुफ को दे दिया जिसके बाद यूसुफ ने बिना किसी गलती के गोल कर दिया। और उसे गोल को ऑन फील्ड अंपायर ने गोल करार दे दिया। जिसके चलते पहले दोनों टीमों का स्कोर एक-एक था लेकिन उसके बाद कतर ने दो गोल करके भारत के सामने बढत बना ली। 

India vs Qatar
India vs Qatar

रेफरी द्वारा दिए गए उस गोल का भारतीय खिलाड़ियों ने काफी विरोध किया, जिसके बाद रेफरी किम वू-सुंग ने लाइनमैन से बात की और गोल को सही करार कर दिया। बता दें कि क्वालीफायर्स मुकाबले में वीडियो असिस्टेंट रेफरी जैसी कोई सुविधा नहीं है। ऐसे में ऑन फील्ड रेफरी का डिसीजन ही सही माना गया, इस विवाद ग्रस्त फैसले के कारण भारत को बहुत बड़ा नुकसान हुआ और भारतीय खिलाडियों का वर्ल्ड कप खेलने का सपना भी टूट गया। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top