KTM 250 Adventure ने अपने फीचर, कीमत और माइलेज से किया हैरान

By Ajay barman

Published on:

KTM 250 Adventure

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

KTM 250 Adventure Feature: भारतीय बाज़ार की एक और शानदार गाड़ी जिसका नाम केटीएम 250 एडवेंचर है। यह एक ऑफ रोडिंग और राइडिंग बाइक है। KTM की तरफ से आने वाली यह एक 250 सीसी की बाइक है।

जो इस सीसी में आने वाली सभी बाइक्स को बहुत कड़ी टक्कर देती है. यह बाइक भारतीय बाज़ार में दो वेरिएंट और 2 कलर आप्शन के साथ उपलब्ध है. और इसके स्टैण्डर्ड वेरिएंट की कीमत 2,83,525 लाख रुपया हैं. इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

KTM 250 Adventure On Road Price

केटीएम 250 एडवेंचर भारतीय बाज़ार में 2 वेरिएंट और 2 कलर आप्शन के साथ उपलब्ध है इसके पहले वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 2,83,525 लाख रुपया हैं.और इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत इसके पहले वेरिएंट की जितनी ही है. यह बाइक में Factory blue और Orange color के साथ यह उपलब्ध है। 

KTM 250 Adventure Feature list

केटीएम 250 एडवेंचर के फीचर की बात करें तो इसमें बेहद से फीचर दिए जाते हैं जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, समय देखने के लिए घड़ी, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, और सबसे खास चीज LCD दास डिस्प्ले, जैसे बहुत से फीचर इस बाइक में दिए जाते हैं. जिनका बेनिफिट आप इसको खरीद कर आराम से उठा सकते है।

FeatureDescription
Instrument ConsoleDigital
SpeedometerDigital
TachometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
LubricationWet Sump, Forced
Sub FrameBolt on subframe
Rider AidsOff Road ABS, Slipper clutch
12V SocketYes
Gear IndicatorYes
Seat TypeSplit
Body GraphicsYes
ClockYes
Step-up SeatYes
Passenger FootrestYes
Adjustable WindscreenYes
DisplayLCD dash display

KTM 250 Adventure Engine

KTM 250 के इंजन की बात करें तो इसको पावर देने के लिए इसमें 248 किसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इंजन दिया जाता है. और यह इंजन 30 PS की पावर और 9000 आरपीएम मैक्स पावर यह इंजन प्रोडूस करता है. और उसके साथ ही Max Talk 24 Nm के साथ में 7500 आरपीएम टॉर्क पावर यह पैदा करके देता है. उसके साथ ही इस बाइक में 14 लीटर की टंकी दी जाती है जो कि इस बाइक को 38 2 मीटर पर लीटर का माइलेज निकाल करके दे देती है। 

KTM 250 Adventure Suspension and brake

केटीएम 250 एडवेंचर के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें WP एपेक्स यूएसडीफोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ WP एपेक्स मोनोशॉक सस्पेंशन इसमें दिया जाते हैं और इसके अलावा बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है और वह भी डुअल चैनल ABS के साथ में यह सुविधा दी जाती है।

KTM 250 Adventure Rivals

केटीएम 250 एडवेंचर का मुकाबला भारतीय बाज़ार में सीधी तौर पर किसी भी बाइक से नहीं होता है लेकिन इसके सेगमेंट में कुछ गाड़ियां आती है जैसे की Bajaj Dominar 400, Suzuki V-Strom SX 250 जैसी मोटरसाइकिल से इसका मुकाबला होता है।

Also Read :-

Gogoro CrossOver S Electric Scooter में बैटरी को चेंज करना आसान

Maruti Suzuki Grand Vitara बहतरीन फीचर्स और माइलेज में ग्रैंड

Tvs कि इस बाइक ने कर दी होंडा और हार्ले जैसी बाइकों की छुट्टी, पावरफुल इंजन 

Yamaha R15 V4 आ गया अपने न्यू चार्मिंग लुक के साथ, देखकर लड़के हो गए शोक 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ajay barman

Leave a Comment