Maruti Brezza SUV Review: दिनों दिन महँगाई बढ़ते जा रही है ऐसे में आम नागरिक काफी समस्याओ से निपट रहा है। और ऐसे में उसे अगर कम बजट में कार खरीदना हो तो काफी सोचना पड़ता है।
ऐसे लोगो के लिए आज हम इस आर्टिकल में एक लग्जरी कार के बारे में जानकरी लेकर आये है। मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम लुक कार मार्केट में पेश कर दी है जिसका नाम Brezza है, आइये मारुति सुजुकी से जुडी खास जानकारी और इनके फायदें के बारे में जानते है।
Maruti Brezza SUV Review
Maruti Brezza SUV की कीमत (Maruti Brezza SUV Price In India)
अगर इस कार के कीमत की बात करें तो Maruti Brezza SUV कार की कीमत की तो इसके बेस मॉडल, LXI की कीमत 8.19 लाख रुपय है। और इसके ZXI+AT वेरिएंट की कीमत 13.88 लाख रुपय हो सकती है।
Maruti Brezza SUV के फीचर्स (Maruti Brezza SUV Features And Safety)
अगर इस कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में आधुनिक फीचर्स के तौर पर एक 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है। साथ ही इस SUV में आपको वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, इलेक्ट्रिकल सनरूफ, LED हेडलाइट्स और LED DRL जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते है।
Maruti Brezza SUV का इंजन (Maruti Brezza SUV Engine)
अगर कार के इंजन की बात करें तो हुंडई मोटर्स ने अपनी इस कार में इंजन के तौर पर 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन दिया है। जो की 103bhp का पावर आउटपुट और 137 Nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।