Mercedes Maybach EQS: मर्सिडीज़-बेंज एक पॉपुलर और काफी जानी-मानी व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो हर साल अपने नई-नई गाड़ियां लॉन्च करती रहती है। इसी के साथ सितंबर के महीने में भी यह अपनी नई ईक्यूएस मेबैक इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने वाली है। ईक्यूएस मेबैक एक काफी ज्यादा पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV है जो की काफी ज्यादा शानदार लुक के साथ-साथ बेहतरीन फीचर और माइलेज वाली SUV है।
Mercedes Maybach EQS डिजाइन
अगर हम बात करें इस मर्सिडीज़ के इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिजाइन की तो इसके फ्रंट पर एक मानक मर्सिडीज़-बेंज बैज और एक प्रमुख कला फ्रंट पैनल है, जो की एक ग्रिल जैसा दिखाई देता है। और इस एसयूवी में बड़ी ट्रे में एक रियल में ADAS और तकनीकी बिट्स के लिए रडार सेंसर भी दिया गया है। और इसके पैनल में वर्टिकल क्रोम स्ट्रिप्स भी है जो इसे 3D लुक देता है। बात करें इसके फ्रंट बंपर की तो उसमें अतिरिक्त क्रोम एलिमेंट भी दिए गए हैं।
साइड में देखें तो मेबैक ईक्यूएस एसयूवी मेंक्रोम पार्ट्स और डी-पिलर पर मेबैक का लोगो लगा हुआ है। और हम बात करें इसके व्हील्स की तो इसमें 21 या 22 इंच के पहिए और मेबैक अक्षर वाली जाली वाले एलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। इसी के साथ इसमें एनोडाइज्ड अल्युमिनियम से बने फैक्ट्री स्थापित ब्राइट रनिंग बोर्ड भी लगे हुए हैं।
Mercedes Maybach EQS इंटीरियर
मर्सिडीज़ की इस न्यू एसयूवी का डैशबोर्ड काफी हद तक ईक्यूएस एसयूवी के समान ही है। इस एसयूवी में तीन अलग-अलग स्क्रीन देखने को मिलने वाली है जो मेबैक-विशिष्ट ग्राफिक्स के साथ में आती है। इसी के साथ एक्स्ट्रा फैसिलिटी के लिए मेबैक मोड में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का एनिमेटेड डिस्प्ले भी है। और गाड़ी में पीछे वाले चालकों के लिए आगे की सीटों की बैक साइड पर 11.6 इंच की स्क्रीन भी लगी हुई है, उनके साथ-साथ एक MBUX टैबलेट भी है। जिसे आप गाड़ी के साथ-साथ दूसरे स्थान पर भी काम में ले सकते हैं।
Mercedes Maybach EQS टॉप स्पीड
अगर हम बात करें मर्सिडीज़-मेबैक ईक्यूएस एसयूवी की रफ्तार की तो यह एसयूवी दो इलेक्ट्रिक ड्राइव ऑप्शन में आने वाली है जिनकी रफ्तार भी उनके ड्राइव ऑप्शन के हिसाब से अलग-अलग है जिसमें 4MATIC की टॉप-स्पेक 680 एसयूवी है जो चलाते समय 658 एचपी की पावर के साथ में 950Nm का टॉर्क पैदा करेगी। और इसकी रेंज 600 किलोमीटर तक बताई जा रही है और 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने के लिए इसे सिर्फ 4.4 सेकंड का समय ही लगी। इसके टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। अगर बात करें EQS 580 4Matic SUV 544 HP की रेंज की तो 456 किलोमीटर ही आती है।
Mercedes Maybach EQS Launch Date in India
Maybach EQS SUV की लांचिंग की बात करें तो बताया जा रहा है कि यह SUV 5 सितंबर 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च की जाएगी। और इसके लांचिंग की ज्यादा जानकारी जल्द ही मिलने की आशा है।
Also Read :-
5 डोर वाली Mahindra Thar Roxx हुई लांच, बेहतरीन फीचर और शानदार लुक
Renault Triber भारतीय सड़कों पर दिखा रही है अपना जलवा
Hyundai Alcazar Facelift बजट रखिए तैयार बड़े बदलाव के साथ लॉन्च
Honda Elevate Discount ने मार्किट में मचाई धूम, इतनी होगी दाम!