सिर्फ ₹4000 महीने की किस्त पर New Bajaj Pulsar N160 को ले जाए अपने घर, अपने सपनों को करें साकार 

By Abhishek Suthar

Updated on:

New Bajaj Pulsar N160

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

New Bajaj Pulsar N160 : बुलेट जैसी बड़ी-बड़ी बाइक्स के बाद में जब किसी बाइक की बात आती है तो वह बजाज की पल्सर है जो कि हर लड़कों के दिलों पर राज करती है। स्कूल से लेकर कॉलेज तक का हर बच्चा यही चाहता है कि उसके पास में या तो बुलेट हो या पल्सर जिससे कि वह स्कूल या कॉलेज में अपना इंप्रेशन झाड़ सके।

इसी के चलते बजाज ने अपने Bajaj Pulsar N160 बाइक को अपडेट के साथ में पेश किया है जिसके अंदर बेहतरीन फीचर और स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है। कंपनी ने चल रही मार्केट में डिमांड के चलते हुए अपनी बाइक को अपडेट के साथ में पेश किया है। यह बाइक सस्ती कीमत और बेहतरीन emi ऑफर के साथ में पेश की गई है। इस लेख में New Bajaj Pulsar N160 बाइक की परफॉर्मेंस, फीचर और कीमत के बारे में जानेंगे। 

New Bajaj Pulsar N160 बाइक की परफॉर्मेंस

बजाज कंपनी अपनी बाइक्स के स्टाइलिश लुक और माइलेज के कारण पहचानी जाती है। बजाज की न्यू पल्सर ns60 बाइक में 164.82 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 15.7 बीएचपी की पावर के साथ में 14.65 एनएम का टार्क पैदा करती है। यह बाइक 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ में आती है। इस बाइक की माइलेज की बात करें तो यह लगभग 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है जो कि हर बजाज की बाइक की एक खूबी मानी जाती है। बजाज कंपनी माइलेज के कारण ही जानी जाती है। 

New Bajaj Pulsar N160

New Bajaj Pulsar N160 बाइक के फीचर्स 

बजाज की बाइक के अंदर बेहतरीन फीचर और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले सिक्योरिटी फीचर देखने को मिलते हैं। पल्सर एन 160 बाइक के अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्यूल गेज, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे और भी फीचर देखने को मिलते है। इस बाइक का डिजाइन बहुत ही ज्यादा आकर्षक और लाजवाब है जो की स्कूल के लड़कों को बहुत ही ज्यादा आकर्षित करता है। 

New Bajaj Pulsar N160 बाइक की कीमत 

बजाज की बाइक लो बजट के साथ में बहुत ही एडवांस लेवल के फीचर देने वाली बाइक हैं इसी के साथ में इसकी न्यू अपडेटेड Pulsar N160 बाइक भी कम कीमत के साथ में बेहतरीन फीचर दे रही है। अगर हम बात करें इसकी ऑन रोड कीमत की तो ₹1,44,776 रुपए देखने को मिल रही है। इसी के साथ में कंपनी द्वारा emi ऑफर भी देखने को मिल रहा है जिसके अंतर्गत ₹20,000 रुपए की डाउन पेमेंट देखकर 36 महीना तक ₹4,509 रुपए की क़िस्त पर बाइक को खरीद सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपको और भी अधिक जानकारी चाहिए या फिर EMI ऑफर के बारे में जानना चाहते हैं तो अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर जान सकते हैं। धन्यवाद!

Also Read :-

₹20,000 रूपए में ले जा घर Yamaha FZ-S बाइक, स्पोर्टी लुक और लाजवाब परफॉरमेंस 

Bajaj पेश करने जा रहा है Pulsar 125, स्टाइलिश लुक और एडवांस्ड फीचर KTM के छोटे पसीने 

कमाल के फीचर और लाजवाब परफॉर्मेंस Yamaha R15M, 40 हजार रुपए की डाउनपेमेंट में ले जाए घर  

120 हॉर्सपावर वाली New Kia Sonet ने महिंद्रा के छुड़ाए छक्के, जाने कीमत

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Abhishek Suthar

Leave a Comment