Ola की न्यू Roadster बाइक 279Km की रेंज के साथ में हुई लॉन्च, जानिए धासु फीचर

By Ajay barman

Updated on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ola Electric Bike हर बार की तरह इस बार भी ओला कंपनी ने 15 अगस्त के मौके पर अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक पेश कर दी है। ओला कंपनी हर साल 15 अगस्त के मौके पर एक सेलिब्रेशन रखती है और कुछ अलग दिखती है। इस बार भी कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है जिसकी रेंज भी काफी ज्यादा देखने को मिलने वाली है। कंपनी ने अपनी इस बाइक का टीचर लॉन्च कर दिया है, अगर आपने देखा है तो बताएं आपको कैसा लगा? 

इस लेख में हम Ola Electric Bike के परफॉर्मेंस, हैडलाइट्स और डिजाइन, बैटरी बैकअप,और कीमत के बारे में जानेंगे। 

Ola Electric Bike परफॉर्मेंस 

ओला की यह इलेक्ट्रिक बाइक अलग-अलग वेरिएंट में आने वाली है जिनकी रेंज भी वेरिएंट और मॉडल के हिसाब से अलग-अलग देखने को मिलने वाली है। बात करें हम Roadster X के टॉप मॉडल की तो वह सिंगल चार्जिंग में 200 किलोमीटर तक की रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो 4.5kWh वाले में 124 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखने को मिल सकती है। बात करें दूसरे वेरिएंट Roadster की तो उसमें हमें 6kWh वालें में 248 किलोमीटर की रेंज के साथ-साथ 126 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देखने को मिलने वाली है। 

बात करें इसके प्रो वेरिएंट 16kWh की तो इसमें हमें 279 किलोमीटर की रेंज के साथ में 194 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मिलने की बातकी जा रही है। 

Ola Electric Bike हैडलाइट्स और डिजाइन 

ओला कंपनी ने अपनी नई बाइक में हैडलाइट्स को चेंज करने का विचार किया है टीचर में देखी गई इमेज से पता लग रहा है कि इस बाइक में कंपनी द्वारा स्ट्रीट नीडल वेरिएंट को पेश किया जा सकता है। इस मॉडल में डुअल-पॉड एलईडी हेडलाइट और विशेष रियरव्यू मिरर दिखाएं दे रहे हैं। 

वैसे देखा जाए तो अभी तक इस बाइक का डिजाइन सामने नहीं आया है लेकिन टीजर में साफ देखा जा सकता है कि बाइक के फ्रंट, सीट, बैकरेस्ट और साइड में काफी चेंजमेंट किए गए हैं और इसी के साथ हेडलाइट और टेल लाइट में भी काफी चेंजमेंट दिखाई दे रहे हैं। 

Ola Electric Bike Price 

अगर देखा जाए Ola Electric Bike की कीमत को तो वह उसके वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग देखने को मिलने वाली है जो कि उसके बैटरी बैकअप के हिसाब से अलग-अलग हैं जिनकी कीमत भी उनके बैटरी बैकअप के हिसाब से अलग-अलग देखने को मिलने वाली है अगर देखा जाए तो लगभग 74,999 रुपए से लेकर 99,999 तक एक्स शोरूम कीमत हो सकती है। 

Also Read :-

Renault Triber भारतीय सड़कों पर दिखा रही है अपना जलवा

Hyundai Alcazar Facelift बजट रखिए तैयार बड़े बदलाव के साथ लॉन्च

Honda Elevate Discount ने मार्किट में मचाई धूम, इतनी होगी दाम!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ajay barman

Leave a Comment