Nothing CMF Phone 1 Launch: स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी नथिंग के सब ब्रांड CMF ने अपना नया स्मार्टफोन CMF Phone 1 लांच कर दिया है जो की स्क्रू ड्राइवर से भी खुल जाएगा और स्टैंड में भी चेंज हो जाएगा। CMF Phone 1 के फीचर और कीमत का भी खुलासा हो गया है कंपनी ने अपने वर्चुअल इवेंट में स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। तो चलिए इस फोन के फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं
CMF Phone 1
CMF का यह स्मार्टफोन कंपनी के वर्चुअल इवेंट पर लॉन्च किया गया है। यह एक ऐसा स्मार्टफोन होने वाला है जो की स्क्रू ड्राइवर से भी खुल जाएगा और इसको हम स्टैंड में भी बदल सकेंगे। यह कंपनी नथिंग की सब ब्रांड कंपनी है जिसने की अपना स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो कि हमें बेहतरीन फीचर और बहुत ज्यादा किफायती कीमत पर मिलने वाला है। यह फोन हमें दो वेरिएंट्स में मिलने वाला है।
CMF Phone 1 वेरिएंट्स
CMF का यह स्मार्टफोन हमें दो वेरिएंट्स में मिलेगा जिसमें से की 6GB, 128GB और 8GB, 128GB होंगे।
कीमत और ऑफर्स
CMF Phone 1 हमें दो वेरिएंट्स में मिलने वाला है जो की 6GB, 128GB और 8GB, 128GB में मिलेगा। अगर हम बात करें इसके प्राइस की तो 6GB, 128GB हमें 15,999 रुपए का मिलने वाला है और 8GB, 128GB हमें 17,999 का मिलने वाला है। अगर आप इन फोंस को फ्लिपकार्ट बैंक ऑफर के साथ में परचेज करते हैं तो आपको 6GB स्टोरेज वाला फोन 14,999 और 8GB स्टोरेज के साथ 16,999 में मिल जाएगा।
स्पेसिफिकेशंस
अगर हम बात करें इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की तो यह हमें 2.5 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एंड्रॉयड 14 पर के साथ मिलने वाला है। इस फोन में में 2 साल के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 3 साल के लिए सुरक्षा पैच मिलने वाला है। और वही बात करें इसकी स्टोरेज की तो उसे हम 2 TB तक बढ़ा सकते हैं। अब बात करें हम इसके डिस्प्ले की तो वह हमें 6.7 इंच में AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है जो की 120 हेरिटेज अडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 2000 नीड्स की पिक ब्राइटनेस के साथ मिलने वाली है। और इसी के साथ हमें इसमें MediaTek Dimensity 7300 5G का प्रोसेसर और Mali-G615 GPU सपोर्ट भी मिलने वाला है।
कैमरा और बैटरी
अभी हम बात करें CMF Phone 1 के कैमरा और बैटरी की तो इस फोन में हमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा जो की लेटेस्ट EIS सपोर्ट के साथ मिलने वाला है। वही बात करें हम इसके पोर्ट्रेट कैमरा की तो वह हमें 2X जूम के साथ 2 मेगापिक्सल का मिलने वाला है इस फोन में हमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है।
और बात करें इसके बैटरी बैकअप की तो हमें इसमें 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है जो की 33 वाट की चार्जिंग के साथ चार्ज होगी। इस फोन में हमें सोनी का 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर है और इसी के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी मिलने वाला है जिसमें कि हमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलने वाला है। और इस फोन में हमें 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है जो की 33 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज होगी।
Today is the day.
— Nothing (@nothing) July 8, 2024
Tune into our Community Update and learn all about CMF Phone 1, Watch Pro 2 and Buds Pro 2.
📽️: https://t.co/D4IpqRE5Yl pic.twitter.com/pOBZ5veex1
खासियत
कंपनी ने इस फोन में एक बहुत ही ज्यादा बेहतरीन खासियत दी है जो कि हमें और किसी भी कंपनी के फोन में नहीं देखने को मिलती है जो की हमें CMF Phone 1 में ही देखने को मिलेगी। यह एक ऐसा स्मार्टफोन होने वाला है जो की स्क्रूड्राइवर से भी खुल जाएगा और इसे हम एक स्टैंड में भी बदल सकेंगे। और CMF कंपनी ने फोन के साथ-साथ में अपने इयर बड्स और स्मार्टवॉच भी लॉन्च की है जो की 12 जुलाई से ऑनलाइन और ऑफलाइन सेलिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगी।