Pawan Kalyan: आज के इस राजनितिक दौर में पवन कल्याण नाम सुर्खियो में बना हुआ है। जन सेना प्रमुख (JSP) पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री पद की शपथ ले ली है। इनकी तारीफ प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके है तो आखिर कौन है पवन कल्याण जो आज के समय में चर्चा का विषय बने हुए है।
Who is Pawan Kalyan
एन. चंद्रबाबू नायडू ने 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और इसी समय पवन कल्याण ने भी आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है। पवन कल्याण साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्ट्रेस है जिन्हें ‘पावर स्टार’ भी कहा जाता है। पवन कल्याण का असली नाम “कोनिडेला कल्याण बाबू” है। पवन कल्याण सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई है।
साल 1996 में इन्होने ‘अक्कड़ अम्माई लक्कड़’ से अपना डेब्यू किया था और ‘ठोली प्रेमा’ के लिए उन्हें 1998 में राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। 2013 की फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी की 100 की लिस्ट में पवन कल्याण का नाम शामिल था। 2017 में उन्होंने फिल्मी करियर छोड़ते हुए कहा की अब वो राजनीति में आना चाहते है।
अपनी एक अलग पार्टी शुरू की
Pawan Kalyan में 2008 में अपने बड़े भाई चिरंजीवी के साथ मिलकर प्रजा राज्यम पार्टी की स्थापना की थी लेकिन बाद में इस पार्टी का विलय कांग्रेस में हो गया था। इसके बाद उन्होंने 2014 में जनसेना पार्टी की स्थापना की और 2014 में कोई चुनाव नही लड़ा था लेकिन टीडीपी और बीजेपी का समर्थन किया था।
2019 में उन्होंने अकेले चुनाव लड़े थे जिसमे उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2024 में उनकी पार्टी ने टीडीपी और बीजेपी से गठबंधन किया और 21 विधानसभा सीटो पर जीत हासिल की है। 2024 की इस जीत के बाद वो राजनीती में एक पॉपुलर चेहरा बन गए है।
इन्हें भी पढ़े – India vs Qatar: भारत के साथ हुई बेईमानी टुटा वर्ड कप खेलने का सपना, जाने किसने की बईमानी!
Pawan Kalyan Wife
पवन कल्याण तीन बार शादी कर चुके है और उनकी पहली पत्नी का नाम नंदिनी है जिससे उनकी शादी 1997 में हुई थी लेकिन 2008 में दोनो अलग हो गए थे। 2009 में रेनू देसाई से पवन कल्याण ने दूसरी शादी की थी लेकिन यह शादी भी तीन साल ही चल पाई थी। इसके बाद उन्होंने 2013 में अन्ना लेजनेवा से शादी कर ली जो एक रसियन मॉडल है।
प्रधानमंत्री मोदी ने तारीफ की थी
संसद भवन में आयोजित एनडीए के घटक दलों की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की थी। मोदी जी ने कहा था “यहाँ जो दिख रहा है न पवन, वो पवन नही आंधी है।”