Renault Triber Specification: आजकल की Branded Cars की मांग बढ़ रही है और जैसे की Market में पहले से ही कई Branded कार उपलब्ध है । इसी बीच Renault ने अपने Renault Triber कार launch कर दी है जो कि बहुत ज्यादा चर्चा में है। यह एक Branded Features वाली कार है जो अपने ही Company के कारो को टक्कर देगी।
Renault Triber
Renault की इस Triber लोगो को बहुत पसंद आ रही है ,इसमें अपको कई Branded Features भी देखने मिल जायेंगे। Renault Company की इस Triber की ये नई Design लोगो को बहुत ही पसंद आने वाली है।
इसके Design से ये कार और भी कमाल लुक देती हैं। Renault Triber में सारी latest technology दी गई है। जानकारी की मानें तो ये कार क्यूट लुक के साथ मजबूत Engine और कई दमदार Features के साथ आने वाली है। तो आइए जानते हैं इस कार के दमदार Features के बारे में….
Renault Triber Engine and Power
New Renault Triber के इंजिन की बात करे तो इसमें Company ने आपको एक शक्तिशाली पेट्रोल Engine दिया। है। इस कार मे 1L, 3-Cylinder Petrol Engine दिया है ,यह Engine 72bhp की पावर और 96Nm के पीक टॉर्क के साथ आपको देखने मिलता है।
यह कार 5-Speed Manual Gearbox के साथ जोड़ा जाता है। अगर हम Renault Triber Car के Mileage की बात करे तो Company ने बताया है कि इसका पेट्रोल Engine 18 किमी/लीटर का Mileage आपको प्रदान करता है।
Renault Triber Specification
इस Triber कार के Features की बात करे तो इस बार आपको Renault Company ने कई नए और Advance Features दिए है। इस कार में में आपको android auto और Apple carplay के साथ 8-Inch touchscreen infotainment system, Adjustable driver seat, Steering-mounted Audio controls और Mobile Phone Connectivity जैसे भी Features देखने मिलते हैं।
इसके साथ ही Company की तरफ से आपकी सुविधा के लिए mpv में पुश-बटन start/stop, दूसरी और तीसरी पंक्ति के लिए AC Vent, Center Console में cooled storage और 1 Digital Instrument cluster भी आपको Sign जैसे कई नए Feature भी दिए गए हैं।
Renault Triber Price
इस Triber की Price की बात करे तो Renault Company द्वारा Hybrid Segment के भीतर आने वाली यह कार लगभग 5.99 लाख रुपए में launch किया गया है क्योंकि इस कार मे पहले की तुलना में काफी नए और आधुनिक Features भी शामिल किए गए है। अब बात करे इसके मुकाबले की तो इस कार का मुकाबला बड़ी गाड़ियों से किया जाने वाला है।
Also Read :-
Honda Elevate Discount ने मार्किट में मचाई धूम, इतनी होगी दाम!
Royal Enfield Classic 350 Bobber लांच होने को तैयार, जाने कीमत