नौजवानों की पहली पसंद और राजाओं की शान Royal Enfield Hunter 350, हर कोई चाहता है इसे लेना 

By Abhishek Suthar

Published on:

Royal Enfield Hunter 350

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Royal Enfield Hunter 350 इस बाइक को किसी भी स्थान पर आसानी से चलाया जा सकता है, चाहे वह शहर हो या भीड़भाड़ वाला स्थान, भारत के सभी यूजर्स इस बाइक को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, यदि आप कम पैसे में ज्यादा रॉयल बाइक खरीदना चाहते हैं? जिसे देखते ही मन ललचा जाये, तो आप Hunter 350 ले सकते है।

इस लेख में हम जानेंगे Royal Enfield Hunter 350 की परफॉरमेंस, Brake & Colours ,Features और Price के बारें में। 

Royal Enfield Hunter 350 परफॉरमेंस

Hunter 350 बाइक 349.34 सीसी के बीएस6 फेज 2 के पेट्रोल इंजन के साथ देखने को मिलता है। जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इस हेवी बाइक में हमें बढ़िया माइलिज भी मिलती है, इसकी माइलिज 36 kmpl की है और साथ ही लंबी दूरी के लिए 13 लीटर की कपैसिटी वाला फ्यूल टैक मिल जाएगा। 

Hunter 350 बाइक मे हमें 5 स्पीड के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिल जाता है। जिसमें आपको 114 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। वही इस बाइक मे कम पेट्रोल की स्थिति में 1.3 लीटर की रिजर्व फ्यूल कपैसिटी भी मिल जाती है। जिससे आप 46.8 किलोमीटर की दुरी तय कर सकते है।

Royal Enfield Hunter 350 Features 

हंटर 350 में हमें बहतरीन फीचर देखने को मिलते है जिनमें  LED हेडलैंप, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट और रियर डिस्क ब्रेक बहुत लाजवाब फीचर है।

बाइक की हेड्लाइट, टैल लाइट और साइड सिग्नल लाइट को जलाने के लिए इसमें 12V – 8 Ah VRLA बैटरी भी मिल जाती है। इसी के साथ आप इस बाइक को किक और सेल्फ दोनों तरीको से स्टार्ट कर सकते है।

Royal Enfield Hunter 350 Price

इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपए से शुरू होती है, वही मेट्रो वेरिएंट में ग्रे, ऐश और व्हाइट कलर का आप्शन मिलता है, जिसकी कीमत 1.70 लाख रुपए से शुरू होती है, वही टॉप मॉडल रेबल वेरिएंट ग्राहक रेड ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में चुने सकते हैं, इनकी कीमत 1.75 लाख रुपए से शुरू होती है, यह सभी कीमत एक्स शोरूम के आधार पर है (एक्स शोरुम कीमत)। 

Also Read :-

बेहतरीन माइलेज और तगड़े फीचर वाली HONDA X BLADE ने ऑटोमोबाइल की दुनिया में मचाया तहलका

स्पोर्टी लुक वाली TVS Apache 125 2v बाइक मिल रही है मात्र इतने में, दमदार फीचर और गजब की माइलेज 

Bajaj ने लांच की सबसे छोटी और यूनिक कार Qute RE60, यूनिक डिजाइन और बेहतरीन फीचर 

स्पोर्ट्स लुक के साथ TVS की Apache RTR 160 4V मार्केट में मचा रही है बवाल, लो बजट में पेश  

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Abhishek Suthar

Leave a Comment