Royal Enfield Meteor 350 : रॉयल एनफील्ड की बाइक बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और आकर्षक बाइक होती है जिनका शौख बहुत से लोगों के पास देखने को मिलता है। यह बाइक बहुत ज्यादा एडवांस फीचर के साथ एक क्लासिक लुक के साथ में देखने को मिलती है जो कि पुराने समय में राजा महाराजाओं के पास में देखने को मिलती थी और आज के समय में बड़े-बड़े लोगों के पास शौकीन बाइक के रूप में देखने को मिलती है।
यह बहुत ही ज्यादा हाई कीमत के साथ मिलती है लेकिन भारतीय मार्केट में इस बाइक के ऊपर emi ऑफर देखने को मिल रहा है जिसमें मात्र ₹3,474 में इस बाइक को आप अपने घर ले जा सकते हैं।अ गर आप भी रॉयल एनफील्ड की बाइक को पसंद करते हैं और पूरी पेमेंट करने में सक्षम नहीं है तो आप इस बाइक को खरीद सकते हैं।
Royal Enfield Meteor 350 की परफॉरमेंस
Royal Enfield Meteor 350 बाइक का 369 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ में देखने को मिलती है जो की 20.2 bhp के साथ में 27 nm का टार्क जनरेट करती है। यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल के अंदर 41 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है। इसी के साथ यह बाइक 112 kmph की टॉप स्पीड के साथ में देखने को मिलती है। यह बाइक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में देखने को मिलती है और इसमें आपको 15 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है।
Royal Enfield Meteor 350 के फीचर
Royal Enfield Meteor 350 बाइक बहुत ही ज्यादा क्लासिक लुक के साथ में देखने को मिलती है जिसमें की बहुत ही ज्यादा रॉयल फीचर देखने को मिलते हैं। यह बाइक एक रॉयल लुक के साथ में देखने को मिलती है। इसके अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें आप इसके सभी फीचर को एक्सेस करता कर सकते हैं इसके अलावा आप स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इसके अंदर उसे भी चार्जिंग पोर्ट के साथ एलईडी हेडलाइट और सिग्नल लाइट्स देखने को मिल जाती है।
इसके अलावा इसके अंदर आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है जो की डिस्क ब्रेक के साथ में देखने को मिलता है।इस बाइक का सस्पेंस बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल और आरामदायक है जिसमें की आपको की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे तरफ ट्विन ट्यूब एमूलेशन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंस सिस्टम देखने को मिल जाता है।
Royal Enfield Meteor 350 की कीमत
Royal Enfield Meteor 350 बाइक 12 कलर ऑप्शन के साथ में देखने को मिलती है और चार वेरिएंट के अंदर देखने को मिलती है जिनकी की एक्स शोरूम कीमत अलग-अलग देखने को मिलती है। यह बाइक लगभग ₹2,05,528 रूपए से लेकर ₹2,29,802 रुपए तक की कीमत के साथ में देखने को मिलती है। जो लोग हैं पूरी पेमेंट करने में सक्षम नहीं है उनके लिए कंपनी द्वारा emi ऑफर देखने को मिलता है जिसके अंदर ₹41,000 रूपए के डाउन पेमेंट देखकर ₹3,474 रूपए की मासिक किस्त पर बाइक को घर ले जा सकते हैं।
Also Read :-
ओनली ₹2,999 की डाउन पेमेंट के साथ Yamaha Fasino Hybrid Scooter को ले जाए घर, जाने कीमत और फीचर
32Kmpl की माइलेज और 150cc इंजन के साथ Yamaha R15 आ गई बाजार में तबाही मचाने, जाने कीमत
135KM की रेंज के साथ Hero Electric Optima CX 5.0 को ₹9,000 में ले जाए घर, जाने कीमत और फीचर
1199 cc के इंजन और 34 Kmpl की माइलेज के साथ New Tata Tiago ने ली एंट्री, कमाल के फीचर और लो प्राइस