RSCIT Exam Date 2024: इस दिन होगा RSCIT का एग्जाम, जाने कितने चरणों में होगी परीक्षा! 

By Ajay barman

Published on:

RSCIT Exam Date

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

RSCIT Exam Date 2024: जून में या फिर उससे पहले आरएससीआईटी परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए बड़ी खुशी की बात है की RSCIT Exam की डेट को निर्धारित हो गयी है। अगर आप भी कर रहे हैं RSCIT Exam की तैयारी और जाना चाहते हैं कि एग्जाम कब होंगे और कितने चरणों में होंगे तो जानकारी नीचे दी गयी है 

RSCIT Exam Date 2024 

अगर आप भी RSCIT Course कर रहे हैं और आप भी इस बात को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित है की RSCIT Exam कब होंगे, तो आप सभी को मैं बता दूं कि अभी आई न्यूज के मुताबिक RSCIT Exam की डेट निश्चित हो चुकी है। जो स्टूडेंट राजस्थान की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी से RSCIT Course कर रहे हैं तो उनको मैं बता दूं कि अगस्त 2024 के पहले सप्ताह में RSCIT Exam होना निश्चित हुआ है। इसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है –  

RSCIT Upcoming Exam Date 2024

आप सभी को बता दूं कि RKCL VMOU, Kota की ऑफिशल नोटिस के मुताबिक RSCIT Exam की आगामी परीक्षा 4 अगस्त 2024 और 18 अगस्त 2024 को निर्धारित की गई है। फिलहाल होने वाली RSCIT Exam को दो चरणों में करवाने का निश्चय किया गया है जिसमे से फर्स्ट चरण की परीक्षा 4 अगस्त 2024, सेकंड वीक को करवाई जाएगी जो जयपुर, बीकानेर, अजमेर और भरतपुर संभाग के विद्यार्थी के लिए आयोजित की गयी है। और वही सेकंड स्टेप की परीक्षा 18 अगस्त 2024 को सेकंड वीक को ही करवाई जाएगी, जो की जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी। 

RSCIT Upcoming Exam Timeline

अगस्त के महीने में होने वाले RSCIT Exam, जो की 4 अगस्त और 18 अगस्त को होना निश्चित हुए हैं अगर उनके टाइमलाइन की बात करें तो वह सुबह है 10:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक को होना निश्चित की गई है। और बात करें कि विद्यार्थी को किस समय पर परीक्षा केंद्र में पहुंचना है तो वह 8:30 बजे तक पहुंचना है। 4 अगस्त और 18 अगस्त को होने वाले एग्जाम में विद्यार्थियों को 8:30 से 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा और 9:30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें – Bihar MGNREGA का बुरा हाल, 3 सालों में एक प्रतिशत मजदूरों को भी नहीं मिला काम!

RSCIT Exam Date कैसे देखे? 

वहीं कुछ स्टूडेंट का यह भी सवाल रहता है की RSCIT Exam की ऑनलाइन डेट कैसे देखें तो देखने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें जो कि इस प्रकार से हैं –

  • RSCIT Exam की डेट देखने के लिए सबसे पहले अपना मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप का इंटरनेट ऑन करके कोई सा भी ब्राउज़रओपन कर ले। 
  • ब्राउज़र ओपन करने के बाद में ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करें में “myrkcl.com” और myrkcl की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन कर ले। 
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद में स्क्रॉल डाउन करें तो आपको एक ब्लू कलर का बॉक्स दिखाई देगा जिसमें की आपको महत्वपूर्ण नोटिस दिखाई देंगे।
  • फिर नोटिस में RSCIT Exam के नोटिस भी दिये होते है और RSCIT Exam Date का नोटिस भी मिल जाएगी। 

यह भी पढ़ें – Aapki Beti Humari Beti Yojana 2024: हरियाणा सरकार दे रही हैं बेटियों को ₹21000 की आर्थिक सहायता, जाने कैसे करें आवेदन!

Conclusion  

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको RSCIT Exam Date 2024 के बारे में जानकारी दी है। और आपको बताया है की आरएससीआईटी परीक्षा कब होगा और कितने स्टेप्स में होगी, अगर आपके मन में अभी भी RSCIT Exam Date को लेकर कोई डाउट है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मुझे उम्मीद है आपको RSCIT Exam Date की सही इनफॉरमेशन मिल गई होगी और आपके रिलेशन में कोई और भी RSCIT Course कर रहा है तो उन्हें भी यह जानकारी शेयर करें, ताकि वह भी आरएससीआईटी परीक्षा तिथि के बारे में जान सके और इसी प्रकार की जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट Growupindia.in से जुड़े रहें। धन्यवाद! 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ajay barman

Leave a Comment