124cc वाले Suzuki Access 125 मचा रहा है तबाही, धासु फीचर और बहतरीन परफॉरमेंस, जाने कीमत 

By Deepak

Published on:

Suzuki Access 125

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Suzuki Access 125 : भारतीय बाजार में हाल ही में स्कूटर की डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ रही है इसी बीच में नाम आता है सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर का जो कि अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और धासु फीचर से डिमांड में चल रहा है। यह स्कूटर बहुत ही ज्यादा स्लिम लुक के साथ में देखने को मिलता है। शहर हो या गांव दोनों जहां पर इस स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस लेख में Suzuki Access 125 स्कूटर की परफॉर्मेंस, फीचर, माइलेज और कीमत के बारे में जानेंगे। 

Suzuki Access 125 की परफॉरमेंस 

Suzuki Access 125 स्कूटर 124 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ में देखने को मिलता है जो की 8.7 bhp की पावर के साथ में 10.2 nm के टार्क जनरेट करता है। यह स्कूटर एक सीबीटी ट्रांसमिशन के साथ में देखने को मिलता है। इसी के साथ अगर हम बात करें इसके माइलेज की तो यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 60 से 65 किलोमीटर की माइलेज देता है। इसके अलावा यह स्कूटर बेहतरीन स्पीड के साथ में देखने को मिलता है जिससे कि आप आसानी से गांव या शहर में ट्रैवल कर सकते हैं। 

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 का डिज़ाइन और फीचर 

Suzuki Access 125 स्कूटर स्किल और आधुनिक डिजाइन के साथ में देखने को मिलता है जो कि लोगों को बहुत ज्यादा आकर्षित करता है। स्कूटर की एलइडी हैडलाइट और टेल लैंप इसके लुक में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इसके बाद अगर हम इसके फीचर की बात करें तो स्कूटर के अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, अंडरसीट स्टोरेज जैसे फीचर देखने को मिलते हैं। इसी के साथ यह स्कूटर बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल सस्पेंस सिस्टम और ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में देखने को मिलता है। जिससे कि आप बहुत ही ज्यादा आरामदायक यात्रा का अनुभव कर सकते हैं। 

Suzuki Access 125 की कीमत 

अगर हम बात करें Suzuki Access 125 स्कूटर की कीमत की तो यह स्कूटर कई कलर ऑप्शन में देखने को मिलता है जिससे कि आप अपने मनपसंद का कलर सेलेक्ट कर सकते हैं। और इसकी लगभग एक शोरूम कीमत ₹67,706 रूपए देखने को मिलती है। यह स्कूटर बहुत ही ज्यादा एडवांस फीचर और स्टाइलिश लुक के साथ में देखने को मिलता है जो कि आपके लिए एक बहुत ही कंफर्टेबल और सहायक साधन के रूप में काम करता है। 

Also Read :-

118 सीसी इंजन और 81KM की माइलेज के साथ Bajaj CT 100 हुआ लांच, जाने फीचर और किफायती कीमत 

451 सीसी इंजन और 400Km की रेंज के साथ New Kawasaki Eliminator उड़ा रही सबके होश, जाने डिटेल्स 

धासु परफॉरमेंस और स्लिम लुक से New Maruti Swift 2024 मचा रही है गदर, जाने फीचर और किफायती कीमत 

86km की माइलेज के साथ New Hero Splendor Plus हुआ लांच, धासु परफॉरमेंस और एडवांस फीचर, जाने कीमत 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Deepak

Leave a Comment