दमदार इंजन और शानदार लुक वाले Triumph Street Triple 765 ने सबको किया हैरान  

By Ajay barman

Updated on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

 Triumph Street Triple 765: ट्रायम्फ कंपनी एक ग्लोबल मार्केट की व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है जो कि आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर और डिमांड वाली कंपनी बनी हुई है। ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 बाइक एक दमदार इंजन और शानदार लुक वाली बाइक है जिसमें आपको 765 सीसी का इंजन के साथ-साथ डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं। 

क्या आप भी ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 बाइक को लेना चाहेंगे ? और बाइक आपको कैसी लगती है ?

इस लेख में आपजानेंगे ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 की परफॉर्मेंस, बेहतरीन फीचर्स, डाइमेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम, कलर और कीमत के बारे में। 

Triumph Street Triple 765 परफॉर्मेंस 

Triumph कि इस बाइक में आपको 765 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो की चलते समय 111.5bhp की पावर के साथ में 73Nm का टॉक पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें आपको 12-वाल्व DOHC का इंजन देखने को मिलता है। ट्रायम्फ कि यह बाइक चलते समय आपको 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर की बेहतरीन माइलेज भी देती है। इस बाइक में आपको 17.4 लीटर की कैपेसिटी वाला स्टाइलिश फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। 

Triumph Street Triple 765 Brake & Colours

बात करें स्ट्रीट ट्रिपल 765 बाइक के सस्पेंशन सिस्टम की तो इसमें आपको आगे की तरफ शोवा 41mm अपसाइड डाउन सेपरेट फंक्शन फोर्क्स और पीछे की तरफ शोवा पिग्गीबैक रिजर्वायर मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलता है और बाइक को कंट्रोल करने के लिए इसमें आपको डुएल चैनल ABS ब्रेक सिस्टम के साथ में आगे की तरफ 310mm और पीछे की तरफ 220mm का डिस्क ब्रेक दिखाई देते है। 

इस बाइक में आपको आगे की तरफ 120/70ZR17 और पीछे की तरफ 180/55ZR17 साइज़ के अलॉय वाले ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। 

Features & Dimensions

इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स और बहुत सी आधुनिक सुविधा देखने को मिलती है जिसमें फुल एलईडी लाइटिंग, लेन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, कनेक्टेड ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग एबीएस, टू-वे क्विक शिफ्टर, आरएस वेरिएंट में लैप टाइमर, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, व्हील कंट्रोल, 5-इंच टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ मॉड्यूल और 4 राइडिंग मोड जैसे फीचर देखने को मिलते है। 

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 बाइक की लंबाई, हाइट और ग्राउन्ड क्लीरन्स इस प्रकार से है – 

बाइक का कुल वजन166 kg
सीट की हाइट810 mm
ग्राउन्ड क्लीरन्स
कुल लंबाई2065 mm
चौड़ाई735 mm
बाइक की कुल हाइट1060 mm
व्हीलबेस1410 mm

Price 

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 बाइक की कीमत की बात करें तो इंडियन मार्केट में इस बाइक की ऑन रोड कीमत ₹10.17 लाख रुपए से लेकर ₹12.07 लाख रुपए तक है। 

Also Read :-

आ गयी न्यू Ola Electric Bike, शानदार लुक के साथ में लो बजट पेश 

5 डोर वाली Mahindra Thar Roxx हुई लांच, बेहतरीन फीचर और शानदार लुक  

Renault Triber भारतीय सड़कों पर दिखा रही है अपना जलवा

Hyundai Alcazar Facelift बजट रखिए तैयार बड़े बदलाव के साथ लॉन्च

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ajay barman

Leave a Comment