888cc इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के Triumph Tiger 900 GT मचा रहा है गदर, जाने फीचर और कीमत 

By Ajay barman

Published on:

Triumph Tiger 900 GT

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Triumph Tiger 900 GT बाइक का स्पोर्टी लुक के साथ में युवाओं के दिलों पर राज कर रही है। कुछ टाइम पहले हुई लॉन्च यह बाइक बहुत ही ज्यादा डिमांड में चल रही है। यह बाइक ऑन रोडिंग से लेकर ऑफ रोडिंग तक अपना जलवा बिखेर रही है। हाई परफार्मेंस के साथ एडवांस फीचर देखने को मिल रहे हैं। अगर आप भी एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक लेने की सोच रहे हैंतो यह बाइक आपके लिए एक अच्छा साधन साबित हो सकती है। 

Triumph Tiger 900 GT की परफॉरमेंस 

Triumph Tiger 900 GT बाइक 888 सीसी के इंजन के साथ में मिलती है जो की 106.5 bhp की पावर के साथ में 90 nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में देखने को मिलती है। अगर बात करें इसकी माइलेज 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज के साथ में देखने को मिलती है। इसमें आपको 20 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिलता है जो की 424 किलोमीटर की रेंज देता है। इसके अलावा इसमें आपको 3 लीटर के रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी भी देखने को मिल जाती है। यह बाइक 4 रीइडिंग मोड के साथ में देखने को मिलती है जिसमें की रोड़, रेन, सपोर्ट और ऑफ रोड़ शामिल है। 

Triumph Tiger 900 GT

Triumph Tiger 900 GT के फीचर 

Triumph Tiger 900 GT बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल ऑडोमीटर, एसएमएस/कॉल अलर्ट, डिजिटल टेकोमीटर, स्टैंडर्ड अलार्म, डिजिटल ट्रिप मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, घड़ी, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, डीआरएलएस, एओएच साथ एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और सिग्नल लाइट्स देखने को मिलती है। इसके अंदर आपको जीपीएस, नेवीगेशन, राइड मोड स्विच, ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते हैं। इस बाइक में कंफर्टेबल सस्पेंशन और डुएल चैनल एब्स ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में देखने को मिलती है। 

Triumph Tiger 900 GT की कीमत 

Triumph Tiger 900 GT बाइक 6 कलर ऑप्शन और दो वेरिएंट के साथ में देखने को मिलती है जिनकी कीमत अलग-अलग देखने को मिलती है। बात करें इसके टाइगर 900 जीटी वेरिएंट की कीमत की तो ₹14,15,000 रुपए देखने को मिलती है और इसके टाइगर 900 रैली प्रो वेरिएंट की कीमत थी तो ₹16,25,000 रुपए देखने को मिलती है। 

Also Read :-

451cc इंजन के साथ Kawasaki Ninja 500 बाइक पर मिल रही है ₹10,000 की छुट, जाने कीमत और फीचर  

लग्जरी लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली New Honda Amaze पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट, जाने कीमत 

233cc के इंजन और स्टाइलिश लुक के साथ Kawasaki W230 जल्द ही देगी दस्तक, जाने कीमत और फीचर 

376 सीसी इंजन और धासु फीचर के साथ Suzuki GSX-8R बाइक हुई लॉन्च, जाने कीमत और फीचर

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ajay barman

Leave a Comment