Tvs Apache RTR 125 ने अच्छे-अच्छे बाइक निर्माता कंपनियां के छुड़ा दिए पसीने 

By Ajay barman

Published on:

Tvs Apache RTR 125

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Tvs Apache RTR 125 बाइक आज के समय में युवा लड़कों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है जिसका कारण इस बाइक का स्टाइलिश लुक और पावरफुल इंजन के साथ-साथ इसके आकर्षक फीचर। इस इस बाइक के साथ में आपको बेहतरीन फीचर के साथ-साथ बहुत से आधुनिक फीचर और सुविधाएं मिलती है जो कि आज के लड़कों को अपनी और आकर्षित करती है। 

क्या आप भी Tvs Apache RTR 125 को लेने का सपना देख रहे हैं ? 

इस लेख में आप जानेंगे टीवीएस अपाचे आरटीआर 125 की परफॉर्मेंस, माइलेज, टॉप स्पीड, ब्रेकिंग सिस्टम, बेहतरीन फीचर, डाइमेंशन और कीमत के बारे में। 

Tvs Apache RTR 125 परफॉर्मेंस

टीवीएस की इस बाइक में आपको 124.8 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है जो रीडिंग के दौरान 11.2bhp की पावर के साथ में 11.2Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक के साथ में आप आपके बेहतरीन माइलेज भी देखने को मिलती है जो आपको 1 लीटर पेट्रोल में 57 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसी के साथ इसमें आपको 10 लीटर की कैपेसिटी वाली फ्यूल टैंक मिलती है जो 567 किलोमीटर की रीडिंग रेंज देती है। 

अपाचे आरटीआर 125 बाइक में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है जो 99 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है और कम पेट्रोल की स्थिति में 1.6 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी भी देखने को मिल जाती है। 

Tvs Apache RTR 125 Brake & Colours

इस बाइक में आपको बेहतरीन सस्पेंस सिस्टम देखने को मिलता है जिसमें आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ है मोनोशॉक्सस सस्पेंस सिस्टम देखने को मिलता है और बाइक को कंट्रोल करने के लिए इसमें आपको एसबीटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में आगे की तरफ 240एमएम का डिस्क और पीछे की तरफ 130एमएम का ड्रम ब्रेक मिलता है। 

आरटीआई 125 बाइक में आपको फ्रंट में 80/100 – 17 और रियर में 100/90 – 17 साइज़ के अलॉय व्हील्स वाले ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। 

अपाचे आरटीआर 125 बाइक में आपको दो कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिसमें –

  • Striking Red (Single Seat)
  • Wicked Black (Single Seat)

Features & Dimensions

टीवीएस अपाचे आरटीआर 125 बाइक में बेहतरीन फीचर देखने को मिलते हैं जो कि आज के युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हज़ार्ड स्विच, सर्विस रिमाइंडर, स्प्लिट सीट, एग्रेसिव हेडलैंप और शार्प टेल लैंप जैसे फीचर मिलते हैं। 

बाइक को पावर देने और हैडलाइट्स, टेल लाइट्स और सिग्नल लाइट्स से को जलाने के लिए इसमें आपको 12V, 6Ah MF की एक छोटी सी बैटरी भी मिल जाती है जो बाइक को इलेक्ट्रिक तरीके से स्टार्ट करने में भी मदद करती है। 

आरटीआई 125 बाइक की लंबाई, हाइट और ग्राउन्ड क्लीरन्स इस प्रकार से है – 

बाइक का कुल वजन123kg
सीट की हाइट780mm
ग्राउन्ड क्लीरन्स180mm
कुल लंबाई2,070mm
चौड़ाई785 mm
बाइक की कुल हाइट1,028mm
व्हीलबेस1,326mm

Price 

टीवीएस अपाचे आरटीआर 125 बाइक की ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह बाइक आपको अलग-अलग 4 वेरिएंट्स में मिलती है जिनकी ऑन रोड कीमत लगभग ₹ 97,000 रुपए हैं। कंपनी द्वारा आपको बाइक लेते समय 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी मिलती है जो 60000 किलोमीटर स्टैंडर्ड वारंटी होती है। 

Also Read :-

ताकतवर इंजन और बेहतरीन फीचर के वाली Mercedes Maybach EQS 5 सितंबर को होगी लॉन्च 

आ गयी न्यू Ola Electric Bike, शानदार लुक के साथ में लो बजट पेश 

5 डोर वाली Mahindra Thar Roxx हुई लांच, बेहतरीन फीचर और शानदार लुक

Renault Triber भारतीय सड़कों पर दिखा रही है अपना जलवा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ajay barman

Leave a Comment