Upcoming CNG Bike: अब मिलेगा पेट्रोल से भी दुगना माइलेज, जाने डिटेल

By Abhishek Suthar

Updated on:

Upcoming CNG Bike

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Upcoming CNG Bike: आजकल हर कोई Electric Vehicles की ओर जा रहा है, लेकिन चार्जिंग स्टेशन की कमी और रेंज कम होने की असुविधा के चलते कई बार लोग फिर से Regular ICE Engine Vehicles को ही खरदीने को मजबूर हो जाते है. हालाँकि Electric Vehicles भविष्य में Automobile market का आधार होगा। लेकिन फ़िलहाल खरीददार के लिए Electric Vehicles के आलावा भी कई अन्य विकल्प मौजूद है।

जानकारी के लिए बता दे भारत की Popular Bike निर्माता Company Bajaj ने 3 नए CNG के Trademark Register करवाए है. जिसका साफ़ मतलब है की Company अब CNG Bike बाजार में पेश करने की योजना पर काम कर रही है. आइये Upcoming CNG Bike से जुडी खास जानकारी और इनके फायदें के बारे में जानते है।

Upcoming CNG Bike

हालही में Bajaj Auto ने चार मुख्य Trademark Register किये है, जिससे Company की नियत का साफ पता चलता है की वो अब Market में कुछ नया करने की योजना बना रही है. ये Trademark Marathon, Freedom, Glider और tracker है. Reports है की Company इन Trademarks का इस्तेमाल Upcoming CNG Bike के लिए करेगी। जिसपर अभी काम चल रहा है।

Bajaj Auto ने 29 जनवरी 2024 के बाद इन Trademark के लिए Apply किया था. हालाँकि फ़िलहाल इसकी जानकारी नहीं है की चारों Trademarks में से किसका इस्तेमाल CNG Bike के लिए किया जाना है।

कौनसा Trademark किसके लिए

Report है की Bajaj tracker Company की दमदार मोटरसाइकिल के लिए इस्तेमाल किया जायेगा। Company 250सीसी के पावरफुल इंजन का इस्तेमाल Suzuki V-Strom SX Ravel के लिए कर सकती है. जबकि मैराथन Trademark का इस्तेमाल तिपहिया वाहन, और Freedom and glider का इस्तेमाल आगामी Senji Bike सहित आने Products के लिए कर सकती है।

भारत दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर Market है, जो लगभग 40% Market को कण्ट्रोल करता है। भारत में Bajaj Auto सबसे बड़ा और सफल टू-व्हीलर ब्रांड है। जो अब ग्लोबल लेवल पर अपनी CNG Bikes के साथ पहुँचना चाहता है। जिसका संकेत Company के प्रबंध निदेशक राजीव Bajaj ने पहले ही Interview के माध्यम से दे दी है।

Upcoming CNG Bike
Upcoming CNG Bike

Benefits of CNG Bike

CNG Bike के आने से Vehicles की Running Cost में कमी आएगी। क्योंकि ये Bikes Regular Bikes की तुलना काफी अच्छा Mileage देगी। CNG को Green Fuel के तोर पर जाना जाता है. क्योकि Senji Vehicles 75% तक कम Carbon Monoxide, 50% कम Carbon dioxide और 90% तक कम Non-methane hydrocarbons वातावरण वातावरण में छोड़ती है। जिससे पर्यावरण को ICE इंजन Vehicles की तुलना में काफी कम Loss होता है।

CNG BIke Mileage

CNG को सस्ते ईंधन के रूप में जाना जाता है. क्योकि पेट्रोल और डीजल की तुलना में लगभग 50-55% तक अधिक Mileage देते है। जिससे Vehicles के Maintenance के लिए ज्यादा खर्च की आवश्यकता नहीं पड़ती। साथ ही भारत सरकार भी ऐसी Vehicles के लिए जो पर्यावरण के लिए ज्यादा नुकसानकारी नहीं होते, उन्हें बढ़ावा देने के लिए Subsidy की सुविधा भी उपलब्ध कराती है।

Disclaimer: इस Blog में हमने CNG Bike से जुडी जानकारी उपलब्ध कराई है, जिसमे Upcoming CNG Bikes से जुडी लीक और फायदों के बारे में बात की है। इस Blog का Source Google है. हालाँकि हमने इसे ध्यानपूर्वक लिखा है, मगर फिर भी इंसान स्वभाव के चलते इसमें कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो आप हमे इसकी जानकारी दे सकते है. और अगर आपको ये Blog अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ Share करे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Abhishek Suthar

Leave a Comment