Honda ने लॉन्च की अपनी CD 110 Dream बाइक शानदार लुक औरबे हतरीन परफॉर्में, आज ही ले जाए अपने घर 

By Ajay barman

Published on:

Honda CD 110 Dream

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Honda CD 110 Dream : होंडा कंपनी अपनी बाइक के लिए एक जानी-मानी कंपनी है। होंडा कंपनी की बाइक बहुत ही ज्यादा सॉलिड और आकर्षक डिजाइन वाली बाइक होती हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी Honda CD 110 Dream बाइक लॉन्च की है जिसकी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड चल रही है। यह बाइक नई ग्राफिक्स स्टाइल और दमदार इंजन के साथ में पेश की गई है। इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी वाले सिक्योरिटी फीचर भी देखने को मिल रहे हैं। इस लेख में Honda CD 110 Dream बाइक की परफॉर्मेंस, फीचर, कलर ऑप्शन और कीमत के बारे में जानेंगे। 

Honda CD 110 Dream की परफॉरमेंस 

Honda CD 110 Dream बाइक में 109.51 सीसी का पावर फुल इंजन देखने को मिलने वाला है जो की 8.67 bhp की पावर के साथ में 9.30 nm का मैक्स टार्क जनरेट करेगा। यह बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर की बेहतरीन माइलेज देती है। और यह बाइक 112 किलोग्राम की हैवी वेट के साथ में पेश की गई है। इसके साथ इसमें आगे और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक देखने को मिलने वाले हैं जो की आपको बाइक कंट्रोल करने के लिए बहुत ज्यादा आरामदायक अनुभव देने वाले हैं। इसी के साथ इसमें 9.1 लीटर की कैपेसिटी फ्यूल टैंक मिलने वाली है जो कि आपको लंबे समय तक यात्रा करने में मदद करेंगी। 

होंडा कंपनी ने इस बाइक को कुछ गिने-चुने मॉडल में ही लॉन्च किया है जिसे उन्होंने लिमिटेड एडिशन नाम दिया है। इस बाइक में अपडेटेड फीचर और अपडेटेड ग्राफिक्स डाले गए हैं। इस बाइक का लुक यूनिक और नया बनाया गया है जो की पुरानी बाइक से के मुकाबले बहुत ज्यादा अच्छा है। 

Honda CD 110 Dream का डिज़ाइन 

होंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक का लुक बहुत ही ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश देखने को मिल रहा है। यह बाइक एक कंप्यूटर सेगमेंट बाइक है। जिसमें बॉडी-कलर फ्रंट फेंडर, बॉडी-कलर रियर-व्यू मिरर हाउसिंग, पांच-स्पोक अलॉय व्हील, ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट कैनिस्टर और क्रोम हीट-शील्ड जैसी फैसिलिटी देखने को मिलती है। इस बाइक की फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर बहुत ही यूनिक लेवल के ग्राफिक्स देखने को मिल रहे हैं। 

Honda CD 110 Dream

यह बाइक दो वेरिएंट से मैं देखने को मिलती है स्टैंडर्ड और डीलक्स और उनमें बात करें तो दोनों में चार-चार कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं। स्टैंडर्ड मॉडल के अंदर ब्लू के साथ ब्लैक, केबिन गोल्ड के साथ ब्लैक, ग्रे के साथ ब्लैक और रेड के साथ ब्लैक कलर और डीलक्स मॉडल में रेड मेटैलिक, जेनी ग्रे मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और ब्लैक कलर शामिल है।  

Honda CD 110 Dream के फीचर 

यह बाइक एडवांस और डिजिटल फीचर से लैस है जिसमें इंटीग्रेटेड पास स्विच, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एक लंबी सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजीटल ओडोमीटर टेकोमीटर और फ्यूल गेज इंडिकेटर, टर्न सिग्नल लाइट, और ब्लुटूथ कनेक्टीविटी फीचर शामिल है।

अगर हम इस बाइक की ऑन रोड कीमत की बात करें तो लगभग 85,000 रूपए देखने को मिलती है। इसके साथ ही यह बाइक बड़ी-बड़ी बाइक्स को टक्कर दे रही है। 

Also Read :-

स्टाइलिश लुक और लो बजट में Hero 125 Bike होने वाली है लॉन्च, धासु परफॉरमेंस और किफायती कीमत 

Triumph Tiger 900 की पावरफुल बाइक हुई भारत में लॉन्च, धासु परफॉरमेंस और एडवांस फीचर, जाने कीमत 

सभी का बैंड बजने आ गई Honda Activa 7G, जाने कब होगी लॉन्च और किफायती कीमत के बारे में 

आ गया न्यू लुक और स्मार्ट फीचर से लैस Hero Glamour, लो बजट और हाई क्लास परफॉर्मेंस 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ajay barman

Leave a Comment