Yamaha R15 V4 आ गया अपने न्यू चार्मिंग लुक के साथ, देखकर लड़के हो गए शोक 

By Ajay barman

Published on:

Yamaha R15 V4

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Yamaha R15 V4 को यामाहा कंपनी ने बढती डिमांड और लोगों का लगाव देखकर बेहतरीन फीचर और शानदार लुक के साथ में इस बाइक को लांच किया है। यह बाइक इस साल की बेहतरीन बाइक में से एक होने वाली है जो आज के नौजवान लड़कों को काफी ज्यादा पसंद आती है। 

एक में इस लेख में आप जानेंगे यामाहा R15 V4 है बाइक की परफॉर्मेंस, माइलेज, टॉप स्पीड, ब्रेकिंग सिस्टम और कीमत के बारे में। 

Yamaha R15 V4 परफॉर्मेंस

यामाहा की इस बाइक में आपको 155 सीसी का पेंट्रोल इंजन मिलता है जो रीडिंग के दौरान 18.1bhp की पावर के साथ में 14.2Nm का टॉर्क पैदा करता है। और यह 45 किलोमीटर प्रति लीटर की बेहतरीन माइलेज देती है। इसमें आपको 11 लीटर की कैपेसिटी वाली फ्यूल टैंक देखने को मिलती है जो 565 किलोमीटर की रीडिंग रेंज देती है। 

इस बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है जो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। और कम पेट्रोल की स्थिति में आपको 1.76 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी भी देखने को मिलती है। 

Yamaha R15 V4 Brake & Colours

यामाहा की इस बाइक में आपको बेहतरीन सस्पेंस सिस्टम देखने को मिलता है जिससे आपको कंफर्टेबल रीडिंग मिलती है। इसमें आगे की तरफ अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ लिंक्ड टाइप मोनोक्रॉप्स सस्पेंशन सिस्टम मिलता है। और बाइक को कंट्रोल करने के लिए अब डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है जिसमें आपको फ्रंट में 282mm और रियल में 220mm का डिस्क ब्रेक मिलता है। 

R15 V4 में आपको अलॉय व्हील वाले ट्यूबलेस टायर मिलते हैं जिसमें आगे की तरफ 100/80 – 17 और की पीछे तरफ 140/70 – R17 साइज़ मिलता है। 

यामाहा R15 V4 बाइक में आपको 7 कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिसमें –

  • Metallic Grey
  • Dark Knight
  • Metallic Red
  • Racing Blue
  • Intensity White
  • Vivid Magenta Metallic
  • MotoGP Edition

Features & Dimensions

R15 V4 बाइक में आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को नहीं मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें आपको एलईडी हेडलाइट & ब्रेक/टेल लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉल/एसएमएस अलर्ट, स्टैंड अलार्म, और क्लॉक जैसे फीचर मिलते हैं। 

इस बाइक में आपको हेडलाइट, ब्रेक/टेल लाइट और बाइक को स्टार्ट करने के लिए 12 v, 4.0Ah बैटरी भी मिलती है। 

R15 V4 बाइक की लंबाई, हाइट और ग्राउन्ड क्लीरन्स इस प्रकार से है – 

बाइक का कुल वजन141 kg
सीट की हाइट815 mm
ग्राउन्ड क्लीरन्स170 mm
कुल लंबाई1990 mm
चौड़ाई725 mm
बाइक की कुल हाइट1135 mm
व्हीलबेस1325 mm

Price 

R15 V4 बाइक की एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो आपको पांच अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से देखने को मिलती है जिसमें –

वेरीएंटप्राइस
R15 V4 Metallic Red₹ 1,83,464
R15 V4 Dark Knight₹ 1,84,465
R15 V4 Racing Blue ₹ 1,88,464
R15 V4 m₹ 1,97,664
R15 V4 Motogp Edition₹ 1,98,543

Also Read :-

दमदार इंजन और शानदार लुक वाले Triumph Street Triple 765 ने सबको किया हैरान

ताकतवर इंजन और बेहतरीन फीचर के वाली Mercedes Maybach EQS 5 सितंबर को होगी लॉन्च 

आ गयी न्यू Ola Electric Bike, शानदार लुक के साथ में लो बजट पेश 

5 डोर वाली Mahindra Thar Roxx हुई लांच, बेहतरीन फीचर और शानदार लुक  

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ajay barman

Leave a Comment