Yamaha Ray ZR 125 EMI Plan: Yamaha Ray ZR 125 को ले जाये घर मात्र 2,823 हजार की क़िस्त के साथ, जाने डिटेल

By Ajay barman

Published on:

Yamaha Ray ZR 125 EMI Plan

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Yamaha Ray ZR 125 EMI Plan: अगर आप भी एक शानदार Scooty की तलाश कर रहे हैं. तो यह Post आपके लिए गुड न्यूज़ साबित हो सकती है. Yamaha इसकी रेस Scooty भारतीय बाजार में बहुत चर्चा में आ रही है इसके कातिल लुक के कारण इसे भारतीय युवा बेहद पसंद कर रहे हैंअगर आप भी एक अच्छी Scooty खरीदना चाहते हैं तो आप इसको कम किस्तों पर भी खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं. आगे इसकी जानकारी दी गई है।

Yamaha Ray ZR 125 On road price

इस Scooty का आप खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इसके पहले Variants की Price 1,02,600 लाख रुपया है. और इसके Disc Variants की Price दिल्ली में 1,10,398 लाख रुपया है और इसके बेहद पसंद किया जाने वाला Racing Dark Blue Met Variants की Price 1,10,963 लाख रुपया है. और इसके Moto GP edition Variants की Price 1,11,752 लाख रुपया है. इसके सबसे महंगे Variants की Price 1,15,349 लाख रुपया है। 

Yamaha Ray ZR 125 EMI Plan

Yamaha की तरफ से आने वाली यह एक बेहद शानदार Scooty है और अगर इस Scooty को आप खरीदने का विचार कर रहे हैं और आपके पास इतने नगर पैसे नहीं है तो आप इसको कम किस्तों पर भी अपने घर ले जा सकते हैं जिसमें ₹10000 की Down Payment करके अगले 3 सालों के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ में 2,823 हजार रुपए प्रति महीने की किस्त बनवा सकते हैं और इस शानदार मोटरसाइकिल को अपने घर ले जा सकते है।

Yamaha Ray ZR 125 feature list 

Yamaha Ray में बेहद से सुविधा दी जाती है, जैसे की 1 Digital instrument console, Bluetooth connectivity, USB charging Port, trip meter, Odometer, An Analog Speedometer, सीट के अंदर 21 लीटर का Storage Fuel Economy Indicator, Its lighting features include LED headlight, bulb tail light, bulb turn signal lamp, low fuel indicator इसके खास Feature में Smart Motor Generate System जैसे बहुत सी सुविधा इस Bike में दी जाती है।

Yamaha Ray ZR 125 feature
Yamaha Ray ZR 125 feature
Feature Description
Instrument Console Digital
Bluetooth Connectivity Bluetooth
USB Charging Port Yes
Speedometer Analogue
Tripmeter Digital
Odometer Digital
Shutter Lock Yes
Seat Type Single
Body Graphics Yes
Passenger Footrest Yes
Underseat storage 21 L
Average Fuel economy Indicator Yes
Yamaha Ray ZR 125 Suspension 
Yamaha Ray ZR 125 Suspension

Yamaha Ray ZR 125 Engine

Yamaha Ray के 125 को पावर देने के लिए इसमें आगे की तरफ 123 CC का फोर स्ट्रोक का Air Cooled SOHC, 2 Valve Engine दिया जाता है. यह Engine 10.3 Nm की पावर के साथ 5000 rpm की टॉर्क पावर जेनरेट करता है. और 8.2 Ps के साथ 6500 rpm की मैक्स पावर को यह Engine Produce करके देता है. और इस Scooter की टॉप स्पीड 91 प्रति घंटे की है. इस Scooty में 5.2 लीटर की टंकी है. और इस Engine के साथ यह 52 किलोमीटर पर लीटर तक का Mileage शहर के हिसाब से दे देती है।

Yamaha Ray ZR 125 Suspension 

Yamaha 125 के Suspension और Break के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ Telescopic fork Suspension और पीछे की तरफ Unit swing Suspension दिया जाता है. इसके Breaking के कार्य को करने के लिए इसमें आगे के पहिए पर Disc Brake और पीछे के पहिए पर Drum Break की सुविधा दी जाती है. और इसके और Variants में दोनों पहियों में Disc Brake की सुविधा भी दी जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ajay barman

Leave a Comment